वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोह 13 अगस्त को डीडवाना में,
महत्वपूर्ण लोगों को निमंत्रित करने में जुटे प्रमुख बंधु
लाडनूं । वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती पर 13 अगस्त को डीडवाना के राजपूत सभा भवन में विशाल जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बंध में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। राजपूत सभा डीडवाना के तत्वावधान में आयोज्य इस समारोह में सम्पूर्ण नागौर जिले के राजपूत बंधु सहयोग में जुटे हुए हैं। इस विशाल पैमाने पर किए जा रहे आयोजन को लेकर जिले भर के राजपूत समाज के लोग समारोह के निमंत्रण पत्रों का वितरण करने व महत्वपूर्ण लोगों को आमंत्रित करने में जुटे हुए हैं। इस सम्बंध में प्रथम निमंत्रण गणेशजी महाराज को देने के बाद सभी बंधु दिल्ली पहुंचे और वहां केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर) व सीमा सुरक्षा बल के उप महानिदेशक आशु सिंह लाछड़ी को आमंत्रित किया गया। निमंत्रण देने के लिए सम्पर्क अभियान में जुटे प्रमुख लोगों में डीडवाना राजपूत सभा के अध्यक्ष रघुवीर सिंह चोमू व जीवराज सिंह देवड़ाटी, भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़ींट, डीडवाना से भाजपा प्रत्याशी रहे जितेंद्र सिंह जोधा, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ सिंह बरड़वा, श्याम प्रताप सिंह रुंवा, सुरेंद्र सिंह थेबड़ी, राम सिंह बेगसर, रिछपाल सिंह भवाद, भीम सिंह आगूता सहित समाज के अन्य बंधु साथ रहे।