नगर पालिका में जनाआधार कार्ड से निःशुल्क मिलेंगे विभिन्न पौधे, पालिकाध्यक्ष, ईओ, पार्षदों, पालिकाकर्मियों आदि ने किया पौधारोपण
नगर पालिका में जनाआधार कार्ड से निःशुल्क मिलेंगे विभिन्न पौधे,
पालिकाध्यक्ष, ईओ, पार्षदों, पालिकाकर्मियों आदि ने किया पौधारोपण
लाडनूं। नगर पालिका के तत्वावधान में यहां पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां हाईवे के पास स्थित दशहरा मेला मैदान और कोर्ट के पास विभिन्न प्रकार के वृक्षों की पौध का रोपण किया गया। शुक्रवार को नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण एवं अधिशाषी अधिकारी अनिता खीचड़ के नेतृत्व में पार्षदों व पालिका-कर्मियों ने यह पौधारोपण किया। अधिशाषी अधिकारी अनिता खीचड़ ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की अपील करते हुए आमजन से पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। पालिकाध्यक्ष रावत खां ने बताया कि नगर पालिका द्वारा विभिन्न प्रकार के फल-फूल और छायादार वृक्षों के पौधों का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है, इसके लिए कोइ्र भी व्यक्ति जो पौधारोपण का इच्छुक हो वो जनआधार कार्ड दिखा कर यहां डा. गुहराय स्टेडियम से निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद सुमित्रा आर्य, बाबुलाल लोहिया, अनिल सिंघी आदि ने स्वयं पौधारोपण किया और उनकी सार-संभाल करते रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विमल विद्या विहार सी. सै. विद्यालय के 200 विधार्थियों ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सहभागिता करते हुए पौधारोपण में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रशासक डा. विजयश्री शर्मा, प्राचार्या रचना बालानी, उप प्राचार्या चांदकिरण शेखावत, पालिका के वरिष्ठ सहायक संजय कुमार बारासा, कनिष्ठ सहायक अरविन्द, रविन्द्र सिंह, सहायक कर्मचारी वेदप्रकाश गुर्जर, जेटीए निरजन स्वामी व रामप्रसाद, तमन्ना बानो, मनीषा लाटा आदि उपस्थित रहे।