वाहनों में तेज स्पीकरों से गाने बजाना बंद क्यों नहीं?
लाडनूं के सरकारी अस्पताल के सामने से फिर पकड़ा गया तेज आवाज से मरीजों का चैन बिगाड़ने वाला ड्राइवर
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। अस्पताल क्षेत्र पूर्ण शांत होना चाहिए, लेकिन कतिपय वाहन चालक धड़ल्ले से अपने वाहन में अवैध रूप से टेप व स्पीकर लगा कर पेन ड्राइव में भरे गानों को तेज आवाज में बजा कर पूरे क्षेत्र की शांति भंग करते हैं। लाडनूं के सरकारी अस्पताल के सामने से स्थानीय पुलिस अनेक ट्रेक्टरों और ऑटो-रिक्शा चालकों को पकड़ा भी है और सारे इंस्ट्रूमेंट्स जब्त करके मुकदमे भी बनाए, लेकिन लोगों की प्रवृति पर काबू नहीं पाया जा सका है। हाल ही में फिर एक ऐसा मामला सामने आया है। पुलिस ने गश्त के दौरान अस्पताल के सामने से एक ऑटो चालक से एक टैप रिकार्डर व स्पीकर मय पेन ड्राईव के मुल्जिम चालक धर्मेन्द्र कुमार (19) पुत्र रतनलाल रेगर निवासी शीतला माता चौक लाडनूं को पकड़ा है तथा धारा-4/6 आरएनसी एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया है। यह मुलजिम 5 जून को सुबह निम्बी तिराहे से आकर हॉस्पीटल के सामने से निकलते और तेज आवाज में गाने बजाते हुए आया, जिसे रुकवाया गया। चैक करने पर टेम्पू पर एक टेप रिकार्डर मय पेन ड्राईव पर तेज आवाज में गाना बजाता हुआ पाया गया। टैम्पू चालक को सार्वजनिक स्थान हॉस्पीटल के सामने इतनी तेज आवाज में टेप बजाने के बारे में कोई अधिकार परमिट आदि के बारे में पूछा तो कुछ नहीं पाया गया। मुलजिम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रतनलाल रैगर पर बिना परमिशन लाईसेंस के हॉस्पीटल के सामने व सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप बजाना, हॉस्पीटल में भर्ती मरीजों के इलाज व अमन-चैन में व्यवधान पहुंचाने के जुर्म में धारा 4/6 आरएनसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर टेप रिकॉर्डर, स्पीकर व मैमोरी कार्ड को जब्त किया गया। यह कार्रवाई एचसी टोडाराम और जाप्ता में कांस्टेबल पन्नाराम, मुलाराम व चालक सुरेश कुमार द्वारा की गई। प्रकरण की जांच एचसी गजेन्द्रसिंह कर रहे हैं।