अवांछित गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दें
खुनखुना (kalamkala.in)। पुलिस थाना खुनखुना पर सीएलजी की मीटिंग का आयोजन किया गया
यह मीटिंग जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा ली गई। इस सीएलजी मीटिंग में वृताधिकारी डीडवाना धरम पूनियां, थानाधिकारी खुनखुना देवीलाल विश्नोई एवं सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, शांति समिति के सदस्य, सुरक्षा सखी एवं पुलिस मित्र आदि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्योंहार को आपसी भाईचारा रखते हुए सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने पर चर्चा की गई। मीटिंग में अपेक्षित जनसहयोग से अपराधों की रोकथाम एवं किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु जानकारी दी गई। एसपी मीणा ने मुख्यमंत्री द्वारा एक जून को वीडियो कॉन्फ्रेस में दिये निर्देशों एवं पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश की पालना में पुलिस थाना खुनखुना पर सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया।