लाडनूं में शनि जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली, हवन, पूजन, आरती आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया
लाडनूं (अनूप तिवाड़ी, पत्रकार)। शनि जयंती के अवसर पर यहां दूसरी पट्टी स्थित इच्छापूर्ण शनिदेव मंदिर में अनेक विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत गुरुवार को सुबह शनि महाराज का हवन आयोजित किया गया। इसके बाद भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में भगवान शनिदेव की विभिन्न झांकियो सहित अन्य कई आकर्षक झांकियां शामिल की गई। शोभायात्रा में सुहागिन महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर मंगल-गीत गाते हुए शामिल होकर भव्य धार्मिक वातावरण का निर्माण किया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। दूसरी पट्टी शनिदेव मंदिर से शुरू होकर शोभायात्रा पहली पट्टी, कालीजी का चौक, शिव मंदिर, स्टेशन रोड होते हुए वापस शनिदेव मंदिर पहुंची। शनि मंदिर के पुजारी बजरंग लाल भार्गव ने बताया कि गुरुवार को मंदिर में दिनभर अनेक धार्मिक किए गए। इन कार्यक्रमों में लाडनूं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों सें भी श्रद्धालुजनों ने हिस्सा लिया और शनि भगवान के दर्शन कर धर्मलाभ उठाया।