जो पार्टी ज्यादा टिकट देगी, उसी को वोट देगा माली समाज- राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनी, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
जो पार्टी ज्यादा टिकट देगी, उसी को वोट देगा माली समाज- राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनी,
ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
पुष्कर/अजमेर (कलम कला न्यूज)। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक बामदेव रोड स्थित एक निजी होटल में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से माली समाज ने जन संख्या के आधार पर राजनैतिक दलों में हिस्सेदारी की पुरजोर मांग उठाई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनी ने कहा कि प्रदेश के आगामी चुनावों में जो भी राजनैतिक पार्टी समाज के प्रत्याशियों को ज्यादा टिकट देगी, समाज उसी के पक्ष में वोट करेगा। उन्होंने दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों पर समाज की उपेक्षा करने का खुला आरोप लगाते हुए कहा कि अब समय मांगने का नहीं बल्कि छीन कर लेने का है।
4 जून को जयपुर चलो का किया आह्वान
संस्था की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश की पूर्व विधायक कमलेश सैनी ने महिलाओं को एकजुट होकर सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक क्षेत्र में मजबूत होने का आह्वान किया। युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने युवा इकाई के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्तमान समय में युवाओं को राजनैतिक प्रशिक्षण दिए जाने तथा सोशल मीडिया पर सामाजिक गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार करने पर जोर दिया। युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि बैठक में आगामी 4 जून को विद्याधर नगर जयपुर में होने वाले सामाजिक चेतना के महाकुंभ माली महासंगम को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का संकल्प लिया।
मोती बाबा सहित सभी ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद परमेश्वर राम सैनी, राजस्थान गौ सेवा आयोग के सदस्य मोती बाबा सांखला, राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक इंद्रराज सिंह सैनी, संरक्षक ग्यारसीलाल सैनी, सलाहकार समिति के राष्ट्रीय संयोजक ताराचंद सैनी, कोर कमेटी के चेयरमैन दिनेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद गहलोत, कोषाध्यक्ष आजाद सिंह सैनी, सचिव कैलाश चैहान एवं आईदान सिंह भाटी, राधेश्याम सैनी, महासचिव महिला रेखा सैनी, शुभलता सैनी सहित अनेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।