शराब पीकर युवक ने चुन्नी से फंदा लगा कर जान दी
लाडनूं। स्थानीय सांसी बस्ती निवासी 37 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में अपने आपको फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक को तत्काल यहां सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकितृसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर हेड कांस्टेबल गोपाल राम मौके पर पहुंचे और परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक युवक सनी उर्फ कालू सांसी (37) है। उसने शराब पीकर अपने ही घर में चुन्नी से फंदा बना कर खूद को फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है