Download App from

Follow us on

एप्प बनाकर आॅनलाईन गेम्बलिंग, 6 करोड़ के कारोबार के हिसाब सहित 12 जनों को किया गिरफ्तार, जयपुर के प्रताप नगर में कॉल सेंटर बनाकर चैबीसों घंटे चलाया जाता था गेम्बलिंग का धंधा

एप्प बनाकर आॅनलाईन गेम्बलिंग, 6 करोड़ के कारोबार के हिसाब सहित 12 जनों को किया गिरफ्तार,

जयपुर के प्रताप नगर में कॉल सेंटर बनाकर चैबीसों घंटे चलाया जाता था गेम्बलिंग का धंधा

जयपुर। ऑनलाइन गेम्बलिंग ऐप्प के कॉल सेंटर पर जयपुर पुलिस ने छापे की कार्रवाई करके अवैध तरीके से सट्टा चला रहे 12 बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने कॉल सेंटर से सट्टे में यूज उपकरण को जब्त किया है। यह कॉल सेंटर 24 घंटे चलता था। प्रताप नगर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई में 6 करोड़ रुपए का हिसाब-किताब के रजिस्टर बरामद किए हैं। ऑनलाइन गेम्बलिंग ऐप के कॉल सेंटर संचालन करने वाले मेन बदमाश की तलाश कर रही है। डीसीपी (ईस्ट) ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि प्रताप नगर के एसएचओ मानवेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर-26 प्रताप नगर में डबल मंजिल मकान में एक कॉल सेंटर चल रहा है और उस कॉल सेंटर की आड़ में अवैध सट्टे का काम किया जा रहा है। इस सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने उस मकान में चल रहे कॉल सेंटर पर दबिश दी।

एप्प डाउनलोड करके खिलाया जाता था सट्टा

वहां ऑनलाइन गेमलिंग ऐप ‘स्काई एक्सचेंज’ के जरिए सभी खेलों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाया जाता था। ऐप डाउनलोड करने के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड जारी किया जाता था। वॉट्सऐप ग्रुपों पर अमाउंट के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता था। जितने रुपए सट्टा ऐप पर लगाए जाते, उतने प्वाइंट्स उनकी आईडी में डाल दिए जाते थे। प्वाइंटों के जरिए किक्रेट, लूडो, केसिनो, तीन पत्ती व अन्य ऑनलाइन गेमलिंग में हार-जीत के लिए सट्टा लगाया जाता था। ऐप के जरिए युवाओं को लत लगाकर पैसा ठगा जा रहा था। पुलिस ने इस ऑनलाइन गेमलिंग ऐप के लिए बनाए कॉल सेंटर से 4 कम्प्यूटर सिस्टम, वाईफाई एडप्टर, हैड फोन-5, पावर बैंक-2, डीवीआर, मोबाइल चार्जर-2, लेपटॉप-2 मय चार्जर, प्रिंटर, 5 मोबाइल सहित अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस को करीब 6 करोड़ रुपए का सट्टा हिसाब-किताब मिला है। इस कार्रवाई में प्रताप नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरदयाल सिंह, महेश चंद और कॉन्स्टेबल बजरंग लाल व साइबर सेल ऑफिस के कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र सिंह ने भूमिका निभाई।

कॉल सेंटर में छापामारी कर पकड़े गए 12 आरोपी

पुलिस ने इस कॉल सेंटर में छापामारी कर आरोपी विशाल यादव (20) पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, मुकेश झाझडिया (24) पुत्र मोहर सिंह निवासी गुढा झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, आदिल खान (23) पुत्र नवाब खान निवासी पुराना जालूपुरा, अमन शर्मा (24) पुत्र सुरेश शर्मा निवासी बांदीकुई दौसा हाल जगतपुरा रामनगरिया, योगेश कुमार (28) पुत्र मुखराम निवासी बलारा सीकर हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, पंकज (21) पुत्र राजकुमार निवासी सदर झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, सुनील कुमार (23) पुत्र प्रेम सिंह निवासी पीलीबंगा हनुमानगढ़ हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, सुरेश कुमार (23) पुत्र प्रेम सिंह निवासी बुहाना झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, संदीप कुमार (22) पुत्र दयालचंद निवासी पिलानी झुंझुनूं हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर, अब्दुल रशीद (28) निवासी पुराना जालूपुरा, प्रवीण कुमार (18) पुत्र लक्ष्मण कुमार निवासी कोतपूतली हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर और अंकित यादव (19) पुत्र अनवर सिंह निवासी विराट नगर जयपुर हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर को अरेस्ट किया गया है।

मंडावा झुंझुनूं निवासी फरार मास्टर माइंड की तलाश

पुलिस के अनुसार यह ऑनलाइन गेमलिंग ऐप के माध्यम से जुए का कारोबार पिछले 6 महीने से कॉल सेंटर के रूप में चलाया जा रहा था। इस कॉल सेंटर को मंडावा झुंझुनूं निवासी अखिलेश नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसने ही सैलरी पर युवाओं को रख रखा था। 5-6 दिन में एक बार आकर वह कॉल सेंटर को संभालता था। ये कॉल सेंटर 24 घंटे और सातों दिन की टाइमिंग में चलता था और शिफ्ट में काम किया जाता था। रुपए लिए जाने वाले अकाउंट अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से खुलवाए हुए हैं। ठगी की रकम अकाउंट में जमा होने पर एटीएम के जरिए निकाल ली जाती थी। आरोपियों के कब्जे से मिले 5 मोबाइल में लगी सिम भी फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्तियों के नाम पर लेनदेन सामने आया है। पिछले 6 महीने में इन अकाउंट में करोड़ों रुपए का लेन-देन होना सामने आया है। पुलिस ने बैंक खातों को डेबिट फ्रीज करवा दिया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

ब्रेकिंग न्यूज़… राजस्थान और एमपी में मुख्यमंत्री का चेहरा नया होगा…, केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मिलेगा विधायक का टिकट, विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और सांसद में से जीतने वाला विधायक ही होगा मुख्यमंत्री का दावेदार, राजस्थान से वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य मुख्यमंत्री की रेस से बाहर

Read More »

‘गौरी नाचै रै, नागौरी नाचे……’ अब राजनीति के रंगमंच पर होगा गौरी नागौरी का नाच, देखें कैसे बिछती है यह बिसात, कैसे लगते हैं ठुमके, नागौर जिले से विधानसभा चुनाव में कूदेगी गौरी नागौरी उर्फ तसलीमा, किस करवट बैठेगा ऊंट

Read More »

भाजपा ने चुनाव से पहले कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका- पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा के भाजपा का दामन थामने से राजनीतिक समीकरण बदले, मिधा्र बोली कांग्रेस में लोगों का दम घुटने लगा है, अब बेनिवाल के लिए मुश्किलें बढी

Read More »

🧏‍♂️ राजस्थान की टिकट पर मंथन ✍️ शीघ्र जारी हो सकती है 65 उम्मीदवारों की भाजपा की पहली सूची, जीतने वाली 36 और हार की हैट्रिक वाली 19 सीटों पर विस्तार से चर्चा, रतनगढ़ सहित 9 सीटों पर हैट्रिक पर हैट्रिक और 5 बार हारने वाली 17 सीटों पर हुआ कांग्रेस का मंथन

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy