तेली रोड पर बाइक की भिडंत के बाद दो गुट आपस में भिड़े,
दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में 3 महिलाओं सहित 13 जने घायल हुए, 6 को गिरफ्तार किया
लाडनूं। यहां तेली रोड़ क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुए आपसी झगड़े में 13 जने घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों समूहों के 6 जनों गिरफ्तार किया है। झंगड़े की शुरूआत बाईक को साईड देने की मामूली सी बात को लेकर हुई और बात बढ कर दो पक्षों में लाठियां व सरिए तक चलने लगे। इस झगड़े में तीन महिलाएं भी घायल हुई और कुल 13 जने चोटिल हुए। तेली रोड़ पर गली नम्बर 27 के पास दो बाईकों के आपस मे भिड़ जाने से बोलवाल के बाद बवाल बढ़ गया और इस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठियों से मारपीट कर दी, और काफी लोगों को घायल कर दिया।
ये सब हुए घायल
इस झगड़े में मो. इलियास पुत्र इब्राहिम सिलावट के बाएं हाथ पर चोट लगी, मो. इरशाद पुत्र मो. शाबिर सिलावट के कंधे पर चोट आई। खुशबू पुत्री मो. यूसुफ के हाथ पर, यास्मीन पत्नी मो. आरिफ के पेट में, मो. ताहिर पुत्र मो. यूसुफ के हाथ पर चोट, मो. यूसुफ पुत्र मोहम्मद नत्थू सिलावट के हाथ व गर्दन पर चोट लगी, मो. असलम पुत्र अब्दुल रहमान सिलावट के सिर पर, मो. आरिफ पुत्र मो. यूसुफ के हाथों पर चोट आई, मो. समीर पुत्र मो. युनुस, इरशाद पुत्र मो. साबिर के हाथों पर चोट लगी। इनके अलावा दूसरे पक्ष के मो. रुस्तम पुत्र करिम बख्श सौरगर के सिर पर चोट आई, अहसान अली पुत्र मो. रुस्तम के हाथ पर, अरशद पुत्र मो. रुस्तम व साजिद पुत्र मुहम्मद अनवर को चोटें पहुंची। इस झगड़े में कुल 14 जने घायल हो गए। झगड़े को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग मोके पर जमा हो गउ। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व मौके पर एकत्र हुई भारी भीड़ को तितर-बितर किया और सभी घायलों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह राव ने बताया कि तेलीरोड़ पर दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप विश्नोई, कांस्टेबल जलसिंह, कांस्टेबल मोहम्मद सलीम आदि मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां से भीड़ को हटाकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घायलों के बयान दर्ज कर इस मामले में दोनों पक्षों से 6 जनों को गिरफ्तार किया है।