इंद्रपुरा में 1472 और भिडासरी में 3897 लोगों ने महंगाई राहत शिविर का लाभ उठाया
लाडनूं। क्षेत्र की इंदरपुरा और भिंडासारी ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में दिन भर विभिन्न सरकारी योजनाओं में पंजीयन करवाने का लोगों में उत्साह नजर आया। इन्दरपुरा ग्राम पंचायत के महंगाई राहत कैम्प में कुल 1472 लोगों ने सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन करवा कर मुख्यमन्त्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया, वहीं भिंडासरी में कुल 3897 लोग विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकृत हुए। ग्रामीण क्षेत्र में 23 विभागों के कार्य एक ही जगह संपादित होने से ग्रामीणजनों की कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग ने भिड़ासरी ग्राम पंचायत के 53 नामान्तरण, 30 शुद्धिपत्र और 4 रास्ते के प्रकरण तथा 2 बँटवारे के प्रकरण निस्तारित किए। भिंडासारी में चिकित्सा विभाग ने 504 व्यक्तियों की शुगर और बीपी की जाँच कर दवाइयां वितरित की और 5 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। आयुर्वेद विभाग ने भिंडासरी में 472 और मिठड़ी में 1290 रोगियों को औषधियां वितरित की। विद्युत विभाग ने 15 मीटर बदलवाए। पीएचईडी विभाग ने एक अवैध कनेक्शन हटाया और 4 लीकेज ठीक किए। सहकारिता विभाग ने नये सदस्यों के 15 आवेदन स्वीकार किए। सीडीपीओ विभाग ने 26 टीकाकरण तथा 250 व्यक्तियों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागृत किया। कृषि विभाग ने 5 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए और फार्म पौंड के 4 आवेदन स्वीकार किए। परिवहन विभाग ने 17 रोडवेज के लिए रियायती पास जारी किए। इसी प्रकार अन्य विभागों ने भी जनता से सम्बन्धित कार्य को अंजाम दिया। महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार डॉ सुरेन्द्र भास्कर, पंचायती समिति सदस्य कैलाश निठारवाल, बीडीओ भँवरा राम कालवी, नायब तहसीलदार मुश्ताक खान और ओम प्रकाश मेव सहित सभी ब्लॉक सतरीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना स्योराम वर्मा ने कैम्प का निरीक्षण किया।