इस्लामी नववर्ष पर दरगाह परिसर में पौधारोपण कर लगाए 111 पौधे
मूण्डवा (न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा की धधाणी नाडी पर स्थित हजरत जाना शहीद व बहादुर शहीद बाबा की दरगाह के खेल मैदान में 31 जुलाई रविवार को इस्लामिक नये साल हिजरी 1444 के मौके पर विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जमालदीन पंवार ने बताया कि मुस्लिम समाज की तरफ से नीम, बड़, बरगद, गुलमोहर व अन्य छायादार 111 पेड़ लगाए जाने के साथ ही सभी पेड़ों की सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड लगाए गए व सुरक्षा व देखरेख का संकल्प लिया गया।
पूरा पेड़ बनने तक परवरिश करें
हाजी गुलाब खान ने कहा कि पेड़ों का संरक्षण हमारा कर्तव्य है। हमें पर्यावरण संरक्षण के अपने कर्तव्य को निभाते हुए हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उन्हें पेड़ बनने तक पूर्ण परवरिश देनी चाहिए। समाजसेवी अल्लाह बख्स खोखर ने कहा कि स्वस्थ जीवन बीताने के लिए इंसान को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने की जरूरत है।
बच्चों की तरह देखभाल करें पेड़ों की
इस मौके पर शिक्षक संत दिनेश मूण्डेल और पूर्व पालिका अध्यक्ष मनोज मूण्डेल ने पौधरोपण किया। शिक्षक संत दिनेश मूण्डेल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। पौधों की देखभाल उसी तरह से करनी चाहिए, जिस तरह से अपने बच्चों की देखभाल करते हैं। इस कार्यक्रम में हाजी गुलाब खान, अयुब खोखर, जमालदीन पंवार, महबूब नागौरी, इकबाल खोखर, अब्दुल रहमान देवड़ा, खुर्शीद आलम, लाड मोहम्मद खोखर, अल्लाबक्स खोखर, दिनेश मून्डेल, मनोज मून्डेल, रूस्तम खोखर, सिरदार खत्री, वजीर, सद्दाम खोखर, हुसैन घोसी, शौकत अली खोखर, हाजी अमीर दीन, फारुक, हारुन, रईस, सोयब, साबीर, रफीक, साबीर खोखर, इमरान खोखर, अशरफ अली, अमन खोखर, हाजी अब्दुल सत्तार आमीन खोखर, युसूफ पंवार, अबूबकर चौहान, हाजी इब्राहिम धोबी, कालू खान खत्री, सलीम खोखर, इस्लामुद्दीन खत्री, शराफत हुसैन, अजरुदीन, साबिर खोखर, नसीब खोखर, फारुख खत्री, मजीद खोखर,अनवर खत्री, बुन्दु पंवार, शकूर खत्री, शाहरुख मीरासी, अब्बास खोखर, अयूब खोखर ने बड़ी संख्या में पौधों को रोपित किया व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।