भामाशाहो ने पशु चिकित्सालय मे भेट की दवाईयां
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )। गौ वश मे भयानकता का रूप ले रही बीमारी लम्पी डिजिज के बचाव के लिए भामाशाहो ने पशु चिकित्सालय मे दवाईयां भेट की जिससे गौवंश मे सक्रमित होने वाली बीमारी से छुटकारा पाया जा सके! ब्लॉक अधिकारी डाॅ. रामजीत भाटी ने बताया कि मुडवा ब्लॉक मे प्रतिदिन सक्रमित गौवंश का आकङा बढ रहा है, और बीमारी अपना भयानक रूप ले रही है! इस दौरान भामाशाह ट्रासपोर्ट यूनियन मुडवा के अध्यक्ष तुकाराम ईनाणिया घनश्याम सदावत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, ने दवाईयां भेट कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया उनके साथ पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार, दिनेश सैन, ओमप्रकाश भोपालगढ़, पन्ना राम, अम्बुजा फाउंडेशन के गब्बर सिंह भी साथ रहै! चिकित्सालय स्टाफ मोहन राम रामलाल कङवासरा, सुनिता ने भामाशाहो का धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही आगे भी सहयोग की आशा की जिसमे पूर्व अध्यक्ष सदावत व उनकी टीम ने आश्वासन दिया पहले भी नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कदोई ने भी लगभग 30 हजार की दवाईयां दो वार भेट कर चुके है उनको भी चिकित्सालय स्टाफ ने धन्यवाद दिया।
