लाडनूं के मीठड़ी में 31 घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किए गए, किया जा रहा था व्यावसायिक उपयोग
लाडनूं। जिला कलेक्टर नागौर के निर्देशन में एसडीएम अनिल कुमार गढ़वाल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मेव, प्रवर्तन निरीक्षक वीरेंद्र सिंह जाखड़, पटवारी रामनारायण, जेठाराम व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर क्षेत्र के मीठड़ी गांव में दो जगह घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण एवं घरेलू गैस के व्यावसायिक उपयोग के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 31 गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही इन अधिकारियों ने चाय की थड़ी एवं अन्य मिष्ठान भंडार वालों को भी सख्त चेतावनी दी है कि वे घरेलू सिलेंडरों से बचें, प्रशासन द्वारा भविष्य में भी घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग करने वाले दुकानों, मिष्ठान भंडारों, चाय की थड़ी और अन्य सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों, अवैध भंडारण व अवैध रिफिलिंग करने वालों के विरुद्ध समय-समय पर कार्रवाई की जाती रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के लिए कोई भी अपनी गैस डायरी किसी भी दुकानदार या अन्य व्यक्ति को ना देवें।