लाडनूं क्षेत्र के वंचित 400 परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा
लाडनूं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए लाडनूं ब्लॉक में अभियान चलाकर 400 परिवारों को योजना से जोड़ा गया। जिला कलेक्टर नागौर द्वारा जारी आदेश की पालना में यहां उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल ने इस कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए उपखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रधानाध्यापकों को शिविर अधिकारी के रूप में नियुक्त कर निर्देशित किया था कि मंगलवार को प्रातः 9.30 से सायं 4 बजे तक कार्यक्रम संचालित किए जाएं। इनकी पालना में नगर पालिका क्षेत्र के शहरिया बास चौक स्थित इस्लामिया कायमखानी समाज मदरसा, ओसवाल पंचायत भवन, रेगर समाज भवन, प्रजापति समाज भवन आदि स्थानों पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को सम्मिलित करने हेतु महाअभियान का आयोजन किया गया। शहरी क्षेत्र स्तरीय टीमों ने इन सभी शिविरों पर उपलब्ध वंचित परिवारों की सूची के अनुसार वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाया गया। शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं से वंचित परिवारों को सम्मिलित करने के लिए महाअभियान आयोजित किया गया। इन एक दिवसीय शिविरों में प्रधानाध्यापक ओमशंकर गर्वा, गोपाल सिंह, दुष्यंत कुमार, सुरेश स्वामी आदि की देखरेख में सेवाएं प्रदान की। शिविर में कांग्रेस विचारधारा संगठन के प्रदेश महासचिव समाजसेवी मो. मुश्ताक खान कायमखानी, यासीन अख्तर, एडवोकेट नवाब खान, मोती खान मलवान, असगर खान, आसिफ भाणूं, हाजी फतु खान, विभिन्न पार्षद गण, नरसी लाल, मुकेश कुमार नगरपालिका कर्मचारीगण, संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र की आशा सहयोगिनियां व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं व सहयोग प्रदान किया।