डीडवाना में 44वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता 11 जनवरी से,
कई नामचीन हस्तियां के साथ साइमा सैयद, तसनीम खान खिलाड़ियों का करेगी उत्साहवर्द्धन
डीडवाना। डीडवाना में 11 जनवरी को आयोज्य 44वीं राष्ट्रीय हैण्डबॉल (बालिका वर्ग) प्रतियोगिता में कई नामी गिरामी हस्तियां आयेगी। इनमें साइमा सैयद (इंडियन नेशनल एंड्यूरेन्स हॉर्स राइडर) 11जनवरी को उद्घाटन समारोह में और तसनीम खान (प्रसिद्ध पत्रकार और सदस्य राजस्थान साहित्य अकादमी) समापन समारोह में 15 जनवरी 2023 को मौजूद रहेंगी। नागौर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. सोहन चैधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर की 26-27 टीमें बालिका वर्ग की भाग लेंगी। प्रतियोगिता में कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों सहित लगभग 600 खिलाड़ी मैनेजर्स प्रशिक्षकों व निर्णायकों के भाग लेने की सम्भावना है। नागौर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव अनिल मोट ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता को भव्य, शानदार और यादगार बनाने के लिये एसोसिएशन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुये हैं। प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में जबर्दस्त उत्साह है।
