लाडनूं में अवैध चाइनीज मांझा बेचने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लाडनूं। प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेच रहे व्यापारियों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने, समस्त चाइनीज मांझा जब्त किए जाने एवं अवैध चाइनीज मांझा की बिक्री पर प्रभावी रोक कायम करने की मांग कांग्रेस विचारधारा संगठन के प्रदेश महासचिव मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने की है। कायमखानी ने बताया कि वर्तमान में लाडनूं शहर के हर गली-मोहल्ले में पतंगबाजी हो रही है, जिसमें बच्चे चाइनीज मांझा का खुल्लमखुल्ला प्रयोग कर रहे हैं। यह लोगों की जान-माल के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि मकर सक्रांति पर्व पर बाजारों व गलियों की दुकानों तक में गैरकानूनी तरीके से चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। चाइनीज मांझा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद इसका व्यापार दुकानदारों द्वारा बेखौफ होकर किया जा रहा है। यह मांझा जानलेवा है और पशु-पक्षियों के साथ मनुष्यों के लिए भी क्षतरा बना हुआ है। इसके कारण सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों, पैदल राहगीरों के साथ दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहता है। कायमखानी ने नगर पालिका चाइनीज मांझा की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने व चाइनीज मांझा किसी भी दुकानदार के पास पाया जाने पर उसके खिलाफ सख्त नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाकर पशु-पक्षियों सहित आम जनता के जान माल का नुकसान होने से बचाया जा सके।
इनका कहना है
शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से चाइनीज मांझे का व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नियमानुसार कानूनी कार्रवाई तुरंत प्रभाव से अमल में लाई जाएगी।
– रावत खां लाडवाण, अध्यक्ष नगर पालिका मंडल लाडनूं।
चाईनीज मांझे पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
– डा. सुरेंद्र सिंह मीणा, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका मंडल लाडनूं।
