बादेड़ भैरव धाम समारोह- शोभायात्रा आज, सांगलिया पीठाधीश्वर ओम दास महाराज आएंगे
लाडनू। ग्राम बादेड में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा का आयोजन निकटवर्ती सुजानगढ़ कस्बे में होगा। समिति के संरक्षक विनोद कुमार गोठडिया ने बताया कि शोभायात्रा प्रातः 10 बजे सुजानगढ़ के गणेश मंदिर से आरंभ होती हुई विभिन्न ग्रामीण अंचलों से गुजर कर बादेड धाम पहुंचेगी। जहां शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस वाहन शोभायात्रा में लिचाना धाम कुचामन के पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज, सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज व बादेडधाम के मुख्य भैरव उपासक जेठाराम महाराज एवं पप्पू राम महाराज शिरकत करेंगे। शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
