कृषिकार्य करते हुए 46 वर्षीय युवक की करंट से मौत
कुचेरा (न्यूज़ रिपोर्टर महबूब खोकर)। गुरुवार सुबह अकेली रोड पर स्टेप खेत पर सिंचाई करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर आसपास के पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने युवक को निजी वाहन की सहायता से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेरा लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर कुचेरा पुलिस मौके पर पहुंची हेड कांस्टेबल पूसाराम राम ने बताया कि अमराराम पुत्र रिकू राम उम्र 46 वर्ष जाति घान्ची निवासी कुचेरा की अपने खेत में कृषि सिंचाई करते समय करंट आने से मौत हो गई। कुचेरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेरा की मोर्चरी में रखा जाने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।