सिलनवाद जीएसएस में लगा 5000 केवी का हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर,
एक दर्जन से अधिक गांवों के 500 कृषि कनेक्शनों सहित सैंकड़ों लोगों को मिलेगा फायदा, लो-वॉल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या होगी दूर
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र के सिलनवाद जीएसएस से जुड़े करीब आधा दर्जन गांवों को अब लम्बे समय से चली आ रही विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिल सकेगी। बिजली विभाग द्वारा इस क्षेत्र की लो-वॉल्टेज और बिजली ट्रिपिंग की समस्या से किसानों और अन्य विद्युत उपभोक्ताओं को नया 5000 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करके निजात दिलाई जा रही है। इस नई विद्युत व्यवस्था लाभ क्षेत्र के एग्रीकल्चर से जुड़े लोगों को सबसे अधिक मिल सकेगा। गौरतलब है कि सिलनवाद जीएसएस में पहले 3150 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिसके काउ किसानों और समस्त घरेलु उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस सम्बंध में क्षेत्र के किसानों ने विधायक मुकेश भाकर को समस्या से अवगत करवाया था। इसके बाद यहां के लिए हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर की स्वीकृति जारी हुई थी। विधायक मुकेश भाकर के प्रयासों से यह स्वीकृत हुआ और अब इसे लगाया जा सका है।
500 कृषि कनेक्शनों सहित सभी उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
विद्युत विभाग के जेईएन बजरंग बागड़ा ने बताया कि बुधवार 31 जनवरी को सिलनवाद में विधिवत 5000 केवी का हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। अब लोगों को लंबे समय से चल रही कम वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से छुटकारा मिल पाएगा। जेईएन बागड़ा ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब 500 एग्रीकल्चर कनेक्शन हैं, जिनको इस नए ट्रांसफार्मर का लाभ मिल सकेगा। सिलनवाद जीएसएस से जुड़े रोजा, सिलनवाद, खंगार, खामियाद, तितरी व धुड़ीला के उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा।