लाडनूं के नागरिकों को सिवरेज की उपयोगिता और सावधानियों के प्रति किया जा रहा है जागरूक,
महिलाओं व विद्यार्थियों को दी स्वच्छता की जानकारी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रूडीप) के जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशासी अभियंता प्रतिभा के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता जितेन्द्र के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न मौहल्लों, वार्डों, विद्यालयों, मदरसों आदि में अधिकारीगण व स्टाफ कर्मचारी पहंच कर बैठकें लेकर लोगों को सिवरेज लाईन की उपयोगिता, कनेक्शन से होने वाले लाभों, सावधानियों आदि सभी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी के तहत स्थानीय रैगर बस्ती में बुधवार 31 जनवरी को महिलाओं को सीवरेज परियोजना के फायदे बताते हुए स्वच्छता की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कैंप रुडीप के असलम खान ने स्वच्छता पर बोलते हुए बताया कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण डेंगू, मलेरिया, उल्टी-दस्त आदि अनेक बीमारियां हमें प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से परेशान करती हैं। इसलिए, सभी कॉलोनीवासियों को सीवर परियोजना में सकारात्मक सहयोग देना चाहिए, ताकि गंदगी, पानी का भराव समाप्त हो सके। उन्होंने सभी से सिवरेज का कनेक्शन करवाने की सलाह दी और बताया कि इससे गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सकेगा। उन्होंने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि घर के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर पार्षद मंजू देवी ने बताया कि सीवर कनेक्शन के पश्चात हमारा मोहल्ला साफ-सुथरा रहेगा व अनेक रोगों से छुटकारा मिलेगा। कार्यक्रम में किरण, संतोष और रामकिशोर ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें।
विद्यार्थियों को दी सीवरेज परियोजना की जानकारी
इससे पूर्व रूडीप के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन और अधिशासी अभियंता प्रतिभा के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता जितेंद्र के मार्गदर्शन में सोमवार 29 जनवरी को जावा बास मदरसा के विद्यार्थियों को सीवरेज परियोजना के फायदे बताते हुए स्वच्छता की जानकारी दी गई। कैंप रुडीप के अधिकारी असलम खान ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया किघर के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा, इसलिए सीवर लाइन बिछाने में सकारात्मक सहयोग देवें। सीवर कनेक्शन होने से पूरा मोहल्ला साफ-सुथरा रहेगा व अनेक रोगों से छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर अध्यापक भोपाल खान ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण अनेक बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, उल्टी-दस्त आदि होती है, जो हमें प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से परेशान करती है, अपने घरों को सीवर कनैक्शन से जोड़ा जाना आवश्यक है। कार्यक्रम में किरण, संतोष और रामकिशोर ने शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनेने के लिए प्रेरित किया।