56वी जिला स्तरीय सब जूनियर बालक बालिकाएं कबड्डी प्रतियोगिता मारवाड़ मूंडवा में
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर मारवाड़ मूंडवा में 56 वी जिला स्तरीय सब जूनियर बालक बालिकाएं कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया गया जिसमें 16 भैयाओं की व 10 बहिनो की टीमों ने भाग लिया। जिसके मुख्य अतिथि गोविंद कड़वा नागौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण मुंडेल प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा, रमाकांत शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, सुभाष कंदोई नगर पालिका अध्यक्ष मारवाड़ मूंडवा प्रतिनिधि, जगदीश मुंडेल नगर पालिका मूंडवा उपाध्यक्ष, संपत लाल गेपाला संरक्षक श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर व भंवरलाल गोपाला रहे । जिनका स्वागत विद्यालय परिवार के द्वारा पुष्प माला पहनाकर व मोमेंटो प्रदान कर किया गया। साथ ही संपत लाल गेपाला ने आई हुई टीमों को खेल के प्रति रुचि दिखाने वाले सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल को खेल की भावना से खेल कर अपने आप को सफल बनाने की प्रेरणा देते हुए निर्णायकों के फैसलों की गरिमा का मान रखें जिससे आपका खेल दिन प्रतिदिन उत्तरोत्तर वृद्धि करें। पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मीनारायण मुंडेल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए शिक्ष व खेल दोनों में पूर्णता सक्षम होने की सीख दी और विशेष तौर से अपने भविष्य को आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचाने हेतु मोबाइल की लत से दूर रहने की बात कही जिससे हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करने में भटकाव नहीं होगा। इसलिए मोबाइल का प्रयोग ना करें मोबाइल का प्रयोग केवल और केवल अत्यावश्यक होने पर ही करें यह सीख देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया साथ ही सुभाष कंदोई नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्म नगरी मूंडवा में आए हुए समस्त खिलाड़ियों का मान बढ़ाते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यालय प्रांगण श्री वागीश्वरी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और सभी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा कर आए हुए अतिथियों के साथ उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया जिसमें लीग मैच में खेले गए सर्वप्रथम मैच में पालोट के द्वारा अमरपुरा को 26 अंकों से हराया गया। दूसरे मैच में वागीश्वरी मारवाड़ मूंडवा ने बुगरी क्लब को 3 अंक से हराया, मारोठ ने नागड़ी को 33 अंक से हराया, वीर तेजा डेगाना ने बालाजी क्लब डेगाना को 29 अंक से हराया, लीलण क्लब नागौर ने महादेव क्लब चौसली एक अंक से हराया। वागीश्वरी मारवाड़ मूंडवा ने चौधरी क्लब डेगाना को 57 अंक से हराया, महादेव कोलिया ने इंडियन क्लब को 18 से, कटौती ने लाडनूं को 20 अंक से ‘सिद्धार्थ विद्या मंदिर मारवाड़ मूंडवा ने नागौर को 5 अंक से, वागीश्वरी मारवाड़ मूंडवा ने जाखेड़ा को 35 अंक से, कोलिया ने जसवंतपुरा को 41 अंक से हरा करअपने दमदार खेल का प्रदर्शन किया जिसमें खेल के मुख्य निर्णायक के रूप में नागौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद कड़वा,कबड्डी संघ से शारीरिक शिक्षक राजेंद्र गौड़, निंबाराम, ताराचंद, इब्राहिम खान, भागीरथ चोयल, भूराराम बेड़ा एवं वागीश्वरी विद्या मंदिर की ओर से सरवन, सत्यनारायण कासनिया, राजेंद्र लटियाल, धर्मेंद्र रांकावत, राजेंद्र गेपाला, कानाराम, भवानी राव, श्रीपाल, मनीष, रविंद्र सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे और खेल का लुफ्त उठाया
