मुण्डवा के निकटवर्ती ईनावा गांव में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मुण्डवा के निकटवर्ती ईनावा गांव में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया। इस दौरान ईनाणियाँ मिल्क चिल्लिंग सेंटर पर भारत में दुग्ध कान्ति लाने वाले व अमूल पैटन लाने वाले वी. कुरियन का जन्म दिवस मनाया गया। संस्था के एमडी सहदेव उनाणियाँ ने बताया कि भारत में दुग्ध क्रांति के कारण आज भारत में करोड़ों किसान दुग्ध व्यवसाय से अपना जीवन यापन कर उन्नति कर रहे हैं। इस दौरान प्लान्ट ईन्चार्ज राजेश, भार्गव परेल, पं.स० सदस्य रामलाल ईनाणियों, सरपंच रूपाराम रोज, सी. एक इन्चार्ज- विजय विद्येल, रामरतन, सम्पत, रुघुवीर, मनीष, सुरेश, नरेन्द्र, रामकिशन आदि उपस्थित थे।