विज्ञान मेले में 60 बालिकाओं ने बनाए विज्ञान के विभिन्न मॉडल
लाडनूं (kalamkala.in)। पीएम श्री राजकीय केसर देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडनूं में संस्था प्रधान विजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। प्रभारी दयाराम मारोठिया ने बताया कि मेले में विद्यालय की 60 बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल का निर्माण किया गया।विज्ञान प्रभारी रामगोपाल ने बताया कि मेले के दौरान विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और प्रथम तीन स्थान प्राप्त बालिकाओं को सम्मानित किया गया। विज्ञान सर्कल प्रभारी वेदप्रकाश स्वामी के अनुसार बालिकाओं द्वारा बनाए गए मॉडल का निरिक्षण करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। इन दलों में रमजान अली, मास्टर अब्दुल जबार, वेदप्रकाश पारीक और महिपाल गुर्जर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मेले के समापन समारोह में पुरस्कृत शिक्षक शिव शंकर बोहरा ने कहा कि विज्ञान मेले के आयोजन से विद्यार्थियो में सृजनात्मक कौशल का विकास होता है और विज्ञान के प्रति रूचि पैदा होती है। मेले को प्रभावी और सफल बनाने में व्याख्याता परमेश्वरी, पूनम चौधरी, शशि शर्मा, प्रेमलता, आकिब जावेद, संतोष स्वामी, रीना शर्मा, सरोज बाला, निलेश पारीक, गजानंद शर्मा का सहयोग रहा।






