ग्राइंडर मशीन में छिपाकर लाया 18 लाख का सोना बरामद

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

कस्टम ने 6 लाख की सिगरेट भी पकड़ी

कस्टम टीम ने एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से तस्करी कर लाया गया 18 लाख से ज्यादा कीमत का सोना बरामद किया है। पकड़ा गया यात्री ओमान के मस्कट से फ्लाइट में आया था।

जयपुर। कस्टम टीम ने एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से तस्करी कर लाया गया 18 लाख से ज्यादा कीमत का सोना बरामद किया है। पकड़ा गया यात्री ओमान के मस्कट से फ्लाइट में आया था। उसके पास मिले एक बैग की स्कैनिंग में ग्राइंडर मशीन मिली, जिसमें सोना छिपाया हुआ था। सोने का वजन 346.30 ग्राम आंका गया है। कस्टम असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि सलाम एयरवेज की फ्लाइट से यात्री जब एयरपोर्ट पर उतरा तो उसके डॉक्यूमेंट चैक किए गए क्योंकि वह तीन महीने पहले ही दुबई गया था और वापस लौट आया। इस बारे में जब यात्री से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दुबई के एक होटल में वेटर का काम करता है और किसी काम से वापस इंडिया आया है।

मशीन खुली, निकला सोना

अटल ने बताया कि पॉलिथिन में बंद डिब्बे को जब खोला तो उसमें मीट ग्राइंडर निकला। इस मीट ग्राइंडर को जब मशीन से काटकर एक-एक उपकरण खोले गए तो उसमें से एक जगह सिलेण्डर की शेप में गोल्ड बार मिली। यात्री से जब गोल्ड के बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि मुझे तो उसके साथी ने ये मशीन दी थी और कहा था कि यह एयरपोर्ट के बाहर मेरा कोई परिचित आकर तुझसे ले लेगा। इसके बदले उसने एयरटिकट करवाया और दो हजार रुपए भी दिए। पूछताछ के बाद यात्री को छोड़ दिया गया और सोना जब्त कर लिया गया है।

साढ़े 6 लाख की सिगरेट भी पकड़ी
कस्टम विभाग की टीम ने एक अन्य कार्रवाई करते हुए दो ट्रॉली बैग से साढ़े छह लाख रुपए की सिगरेट बरामद की है। यहां एक युवक ने एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जब कस्टम विभाग को चैकिंग करते हुए देखा, तो उसने ट्रॉली बैग वहीं छोड़ दिया और चला गया। इसमें कोरियन सिगरेट पाइन मिली, जिसे सीज किया गया। कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अटल ने बताया कि एयर अरेबिया की उड़ान से आने वाले एक यात्री के पास दो सूटकेस संदिग्ध लगे। इसकी स्कैनर से जांच की गई तो कुछ साफ नहीं दिखाई दिया। इसे खोल तलाशी लेना शुरू किया तो दिल्ली निवासी युवक बैग छोड़ भाग गया। बैग में 47हजार 200 सिगरेट निकली। इनकी बाजार कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि युवक को पूछताछ के लिए कस्टम विभाग बुलाएगा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements
21:19