‘मैं निम्बी का किंग हूं, पास आए तो मार डालूंगा’, हाथ में नंगी तलवार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने घेर कर दबोचा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

‘मैं निम्बी का किंग हूं, पास आए तो मार डालूंगा’,

हाथ में नंगी तलवार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने घेर कर दबोचा

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक युवक नवरतन खिलेरी को हाथ में नंगी तलवार लेकर अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर घूमते हुए को निम्बी जोधां सरहद से पकड़ कर उसके कब्जे से अवैध तलवार जब्त कर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वृताधिकारी विक्की नागपाल (आर.पी.एस.) के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी महीराम विश्नोई (पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल टोडाराम व जाप्ता द्वारा गश्त के दौरान सूचना मिलने पर की गई। आरोपी निम्बीजोधां में निम्बी पुलिया गैनाणा रोड पर नंगी तलवार लेकर घूमता हुआ पाया गया। आरोपी नवरतन खिलेरी (20) पुत्र कालूराम जाट निवासी वार्ड नं. 10, खातियों का मौहल्ला निम्बीजोधां आम सड़क पर लोगों को मारने की धमकी देकर डरा रहा था और दहशत फैला रहा था। पुलिस पार्टी को देख कर उसने कहा, ‘मैं निम्बी जोधां का किंग हूं। कोई मेरे नजदीक आएगा तो मार डालूंगा। पुलिस ने समझाईश करते हुए चारों तरफ घेरा लगा कर मुश्किल से उस पर काबू पाया। पुलिस ने हथियार जब्त करके मुलजिम युवक को प्रकरण सं. 125 अन्तर्गत धारा-4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र गिला कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सीआई महीराम विश्नोई के अलावा एचसी टोडा राम, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार व अजय कुमार शामिल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements