अस्पताल के सामने तेज आवाज में टेप पर गाने बजाने पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अस्पताल के सामने तेज आवाज में टेप पर गाने बजाने पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां सरकारी अस्पताल के सामने अनधिकृत रूप से एक बिना नम्बरी ट्रेक्टर पर तेज आवाज में टेप बजाने को लेकर पुलिस ने टेप रिकॉर्डर, स्पीकर व पेन ड्राइव जब्त किए हैं। ट्रेक्टर चालक ओमप्रकाश (35) पुत्र श्रवणराम मेघवाल निवासी गोरेड़ी को जमानत व मुचलका पर रिहा किया है। यह ट्रेक्टर निम्बी तिराहा की तरफ से आ रहा था और होस्पिटल के सामने पहुंचने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। 4 जून को गश्त पर निकली पुलिस में एचसी टोडाराम, सिपाही बाबूलाल, पन्नाराम व चालक सुरेश कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुलजिम ओमप्रकाश मेघवाल बिना परमिशन व लाईसेंस के बिना हॉस्पीटल के सामने व सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज मे टेप पर गाना बजा कर हॉस्पीटल में भर्ती मरीजों के इलाज व अमन-चैन में व्यवधान पैदा करने पर जुर्म धारा 4/6 आरएनसी एक्ट की कार्रवाई की गई।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं के मालियों के मौहल्ले में जेंडर समानता पर महिलाओं की समूह चर्चा व जागरूकता कार्यक्रम, रुडीप के डिप्टी टीम लीडर अनिल सिंह ने महिला इंटर्नशिप कार्यक्रम, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों और महिला स्वास्थ्य गतिविधि की जानकारियां साझा की

Advertisements
Advertisements
Advertisements