‘मेरा वृक्ष मेरा परिवार’ अभियान के अंतर्गत गौशालाओं द्वारा मिला सहयोग, जिले में 70 हजार वृक्ष तैयार
डीडवाना। जिला कलेक्टर द्वारा ‘मेरा वृक्ष मेरा परिवार’ अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण की प्रक्रिया में डीडवाना जिले की विभिन्न गौशालाओं के प्रतिनिधियों के साथ वृक्षारोपण बाबत चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने गौशाला प्रतिनिधियों को आगामी वर्षा ऋतु के प्रारंभ में ‘मेरा वृक्ष मेरा परिवार’ अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण करने तथा लगाए गए वृक्षों को जीवित रखने बाबत अनुरोध किया गया।
बैठक के दौरान ही विभिन्न गौशाला प्रतिनिधिगण द्वारा सघन वृक्षारोपण हेतु अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की गई। प्रमुख गौशालाओं यथा श्री गोपाल गौशाला डीडवाना द्वारा 2000 वृक्ष, महाराजा अग्रसेन गौशाला बडी छापरी द्वारा 1000 वृक्ष, श्री कृष्ण गोपाल गो सेवा समिति जसवंतगढ द्वारा 2000 वृक्ष, पीह गौशाला द्वारा 500 वृक्ष, लाडनूं गौशाला द्वारा 500 वृक्ष, हिराणी गौशाला द्वारा 300 वृक्ष, लादडिया गौशाला द्वारा 200 वृक्ष, कचिपला गौशाला द्वारा 200 वृक्ष व चितावा गौशाला द्वारा 100 वृक्ष लगाने की सहमति प्रदान की गई। इसी प्रकार अन्य गौशाला संचालकों द्वारा भी छायादार वृक्ष लगाने की सहमति प्रदान की गई। इस प्रकार विभिन्न गौशालाओं में लगभग 25000 वृक्ष लगाए जाएंगे।
जिला कलक्टर द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत अब तक 70,000 वृक्ष तैयार किए जा चुके हैं तथा 30 से अधिक संस्थाओं की सहमति प्राप्त हो चुकी है।जिला कलक्टर द्वारा डीडवाना-कुचामन के समस्त निवासियों से अपील की गई है कि परिवार के सदस्यों के बराबर वृक्ष अवश्य लगाएं।
