25 जून तक जल जीवन मिशन से शेष रही ढाणियों को जोड़ने के निर्देश,
जिला कलक्टर ने की बरवाली में रात्रि चौपाल
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलक्टर द्वारा बरवाली में रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम किया गया। रात्रि चौपाल के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा पेयजल की अनियमित आपूर्ति बाबत शिकायत की गई। इसी प्रकार रास्ते पर अतिक्रमण बाबत भी शिकायत प्राप्त हुई थी। ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्र में आठ से दस स्थानों पर बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने एवं तीन से चार स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की समस्या भी बताई गई। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन से पंचायत, ढाणियों में घर-घर कनेक्शन की मांग रखी गई। जिला कलक्टर द्वारा गांव के सार्वजनिक स्थान पर अतिरिक्त भूमि आवंटन, खेल मैदान के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटन, पटवार घर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटन किए जाने की सहमति प्रदान की गई। अधिशाषी अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को 25 जून तक जल जीवन मिशन से शेष रही ढाणियों को जोड़ने एवं साथ ही आगामी 2 दिवसों में गांव की पेयजल आपूर्ति का समय पूर्व निर्धारित कर ग्रामवासियों को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशाषी अधिकारी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमि. को आगामी 15 दिवस में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया।जिला कलक्टर द्वारा ग्रामवासियों से ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था की तारिफ करते हुए ग्रामवासियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही मेरा वृक्ष मेरा परिवार अभियान की तरफ से ग्रामपंचायत के प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने के लिए अपील की गई। जिला कलक्टर की अपील पर ग्रामपंचायत द्वारा 1500 छायादार वृक्ष लगाने हेतु संकल्प लिया गया। जिला कलक्टर द्वारा गांव के सार्वजनिक शमशान का भ्रमण किया गया एवं वहां पर किए गए सघन वृक्षारोपण के लिए ग्रामपंचायत को बधाई एवं धन्यवाद दिया। कलक्टर द्वारा रात्रि चौपाल के पश्चात रात्रि विश्राम भी ग्राम पंचायत में ही किया गया एवं साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, उपखण्ड अधिकारी मकराना सुनिल, विकास अधिकारी मकराना, हापूराम सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी. सरपंच महेश जांगिड़ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।