कसूम्बी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए हादसे में कार सवार तीन जने घायल,
तीनों घायल हैं चूरू जिले के भालेरी निवासी, गंभीर घायल गोविंद को किया रैफर
लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र में ग्राम कसूम्बी के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार तीन जने घायल हो गए। सभी घायल चूरू जिले के भालेरी गांव के निवासी हैं। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय लिया गया और उपचार किया गया। इनमें से एक घायल की हालत गम्भीर होने से उसे उच्च चिकित्सार्थ रैफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर जसवंतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की पूरी जानकारी प्राप्त की। जसवन्तगढ पुलिस थाने की थानाधिकारी मंजू मुलेवा के अनुसार इस कार को टक्कर मारने वाले वाहन का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसे में घायलों में भालेरी निवासी गोविंद (25) पुत्र खींवाराम, भंवर सिंह (30) पुत्र भुगान सिंह और नोरंग सिंह (64) पुत्र चौथू सिंह शामिल हैं। इनमें से गंभीर घायल गोविंद को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
