जन सुरक्षा योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे,
15 नवम्बर से शुरू होने वाले विशेष अभियान के सम्बंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित
डीडवाना (kalamkala.in)। वित्तीय सेवाएं विभाग (वित्त मंत्रालय, भारत सरकार) एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति राजस्थान जयपुर द्वारा जन सुरक्षा योजनाओं में संतृप्ति हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर चलाए जाने वाले विशेष अभियान को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर पुखराज सैन की अध्यक्षता में बुधवार को किया गया। इन योजनाओं के लिए जारी निर्देशों की अनुपालना में 15 नवम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से प्रत्येक पात्र लाभार्थी को जोड़ा जाएगा। इस सम्बंध में विशेष जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पुखराज सेन द्वारा इस अभियान के अंतर्गत सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले शिविरों के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में जिले में कार्यरत समस्त बैंकों के जिला समन्वयक एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण ने भाग लिया।
