लाडनूं की राजनीति में प्रखर व्यक्तित्व पूर्व सरपंच अमरसिंह चौधरी खामियाद नहीं रहे,
उनकी अंतिम यात्रा में उमड़े जिले भर के प्रमुख लोग, फर्स्ट इंडिया टीवी चैनल के डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी भी खामियाद पहुंचे
अनूप तिवाड़ी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। नागौर के पूर्व जिला प्रमुख व वरिष्ठ काग्रेसी नेता डॉ. सहदेव चौधरी के भतीजे व ‘फर्स्ट इंडिया’ चैनल के डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी के ताऊजी के लड़के पूर्व सरपंच अमरसिंह चौधरी का हार्ट फैल्योर होने से रविवार को सुबह 5 बजे तबनिधन हो गया। वे 76 साल के थे। वे लाडनूं तहसील की ग्राम पंचायत खामियाद के सरपंच रह चुके थे तथा क्षेत्र की राजनीति में अहम् भूमिका रखते थे। उन्हें प्रखर राजनीतिज्ञ के रूप में जाना-पहचाना जाता रहा था। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। अमर सिंह चौधरी का अंतिम संस्कार रविवार को ही खामियाद गांव में घर के पास स्थित उनके खेत में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जिले भर से प्रमुख लोग पहुंचे। फर्स्ट इंडिया चैनल के डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी भी खामियाद गांव पहुंचे। साथ ही विभिन्न पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण व शहर के गणमान्य लोग भी खामियाद पहुंच कर उनकी अंतिम यात्रा में हुए। पूर्व सरपंच अमर सिंह चौधरी व्यवहार कुशल, सद्भावी और स्पष्टभाषी व्यक्ति थे। सभी लोगों के प्रति उनका प्रेम व स्नेहिल भाव सदैव रहता था। वे चैनल डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी के ताऊजी के लड़के थे। उनके पुत्र जिले के प्रमुख व्यवसायियों में शामिल हैं और ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
