लाडनूं की राजनीति में प्रखर व्यक्तित्व पूर्व सरपंच अमरसिंह चौधरी खामियाद नहीं रहे, उनकी अंतिम यात्रा में उमड़े जिले भर के प्रमुख लोग, फर्स्ट इंडिया टीवी चैनल के डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी भी खामियाद पहुंचे

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं की राजनीति में प्रखर व्यक्तित्व पूर्व सरपंच अमरसिंह चौधरी खामियाद नहीं रहे,

उनकी अंतिम यात्रा में उमड़े जिले भर के प्रमुख लोग, फर्स्ट इंडिया टीवी चैनल के डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी भी खामियाद पहुंचे

अनूप तिवाड़ी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। नागौर के पूर्व जिला प्रमुख व वरिष्ठ काग्रेसी नेता डॉ. सहदेव चौधरी के भतीजे व ‘फर्स्ट इंडिया’ चैनल के डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी के ताऊजी के लड़के पूर्व सरपंच अमरसिंह चौधरी का हार्ट फैल्योर होने से रविवार को सुबह 5 बजे तबनिधन हो गया। वे 76 साल के थे। वे लाडनूं तहसील की ग्राम पंचायत खामियाद के सरपंच रह चुके थे तथा क्षेत्र की राजनीति में अहम् भूमिका रखते थे। उन्हें प्रखर राजनीतिज्ञ के रूप में जाना-पहचाना जाता रहा था। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। अमर सिंह चौधरी का अंतिम संस्कार रविवार को ही खामियाद गांव में घर के पास स्थित उनके खेत में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जिले भर से प्रमुख लोग पहुंचे। फर्स्ट इंडिया चैनल के डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी भी खामियाद गांव पहुंचे। साथ ही विभिन्न पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण व शहर के गणमान्य लोग भी खामियाद पहुंच कर उनकी अंतिम यात्रा में हुए। पूर्व सरपंच अमर सिंह चौधरी व्यवहार कुशल, सद्भावी और स्पष्टभाषी व्यक्ति थे। सभी लोगों के प्रति उनका प्रेम व स्नेहिल भाव सदैव रहता था। वे चैनल डायरेक्टर वीरेंद्र चौधरी के ताऊजी के लड़के थे। उनके पुत्र जिले के प्रमुख व्यवसायियों में शामिल हैं और ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements