जैविभा विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में भाग लेेने के लिए रवाना हुए विद्यार्थी शिक्षक व स्टाफ, समारोह कल सूरत में, न्यायमूर्ति दिनेश महेश्वरी एवं निवेश बैंकर वल्लभ भंसाली को डी.लिट. की उपाधि तथा 21 को पी.एचडी. व 10 को गोल्ड मैडल सहित कुल 1917 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्रियां

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

जैविभा विश्वविद्यालय के 15वें दीक्षांत समारोह में भाग लेेने के लिए रवाना हुए विद्यार्थी शिक्षक व स्टाफ, समारोह कल सूरत में,

न्यायमूर्ति दिनेश महेश्वरी एवं निवेश बैंकर वल्लभ भंसाली को डी.लिट. की उपाधि तथा 21 को पी.एचडी. व 10 को गोल्ड मैडल सहित कुल 1917 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्रियां

लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) का 15वां दीक्षांत समारोह 11 नवम्बर सोमवार को अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में गुजरात के सूरत में भगवान महावीर विश्वविद्यालय केम्पस वेसू में आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास स्थल पर आयोजित किया जागा। दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए यहां से विद्यार्थी, शिक्षक एवं स्टाफ के सदस्य शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर से स्लीपिंग कोच बसों से रवाना हुए। समारोह की कोर कमेटी के सदस्य प्रो. बीएल जैन, प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी और अन्य सभी ने यहां से शनिवार सुबह प्रस्थान किया। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि 15वें दीक्षांत समारेाह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेन्द्र प्रधान होंगे। कुलाधिपति भारत सरकार के विधि एवं न्यायमंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं कुलपति प्रो बच्छराज दूगड़ भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।

2 डीलिट. उपाधि सहित 1917 को दी जाएगी डिग्रियां

रजिस्ट्रार डा. अजयपाल कौशिक के अनुसार दीक्षांत समारोह में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रहे जस्टिस दिनेश माहेश्वरी एवं प्रसिद्ध भारतीय निवेश बैंकर वल्लभ भंसाली को प्रदान की जाएगी। इनके अलावा 21 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधियां प्रदान की जाएगी। साथ ही विश्वविद्यालय में नियमित एवं दूरस्थ शिक्षा से पढने वाले कुल 1917 विद्यार्थियों को स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रदान की जाएगी। इनमें से 10 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल भी प्रदान किए जाएंगे। डिग्रियां लेने वाले कुल विद्यार्थियों में से 1513 विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा के हैं और 382 नियमित विद्यार्थी शामिल हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements