लापरवाही से कार चला कर बाइक को टक्कर मार कर युवक को गंभीर घायल करने का मामला दर्ज

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लापरवाही से कार चला कर बाइक को टक्कर मार कर युवक को गंभीर घायल करने का मामला दर्ज

लाडनूं (kalamkala.in)। रतनगढ पुलिस थानान्तर्गत सीतसर निवासी राकेश (32) पुत्र बजरंगलाल मेघवाल ने लाडनूं पुलिस को यहां मारुति शो रूम के पास उसके बाईक सवार साले गणेश (28) पुत्र रामेश्वरलाल मेघवाल निवासी कोलासर (सुजानगढ़) को कार से टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर देने की रिपोर्ट पेश की है, जिसे दर्ज किया जाकर जांच शुरू की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है की उसका साला गणेश गत 3 नवम्बर को अपने काम से मोटर साईकिल लेकर लाडनूं आया हुआ था, जहां से मोटर साईकिल से वापिस अपने गांव कोलासर जा रहा था। लाडनूं से निकलते ही दोपहर करीब 1.30 बजे मारूति गाड़ी के शॉरूम से आगे पहुंचा, तभी आसोटा-पदमपुरा की तरफ सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी किया सेल्टोस नं. आरजे 44 सीए 7245 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सही साईड में चल रही उसके साले की मोटर साईकिल नं. जीजे 16 सीआर 2098 को जोरदार टक्कर मार दी। इससे साले गणेश के सिर, पैर, हाथ और पूरे शरीर पर गम्भीर चोटें आई। उसे घायल हालत में राहगीरों ने अस्पताल पंहुचाया। जहां से सूचना प्राप्त होने पर वह मौके पर पहुंचा। अस्पताल में गंभीर होने से अपने साले को लेकर वह सीकर गया, जहां से उसकी हालत देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर के निम्स अस्पताल में उसका इलाज किया गया। उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसे रेस्ट की सलाह दी है एवं हर तीसरे दिन वापिस चैक करवाने को कहा है। इतने दिन इलाज में व्यस्तता के कारण इस दुर्घटना की रिपोर्ट अब दी गई है। पुलिस ने धारा 281, 125 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करके तफ्तीश हवाले सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र गिला जिम्मे की गई।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

तेली रोड के युसुफ बड़गूजर हत्याकांड में थानेदार को हटाने, एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग का ज्ञापन, अस्पताल परिसर में लोगों का धरना-प्रदर्शन जारी, पोस्टमार्टम पर सहमति बनी, शव उठाए जाने पर असमंजस

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

Advertisements
Advertisements
Advertisements