नगर पालिका में संजय बारासा से तीन दिनों में ईओ का पद छीनने को माना दलित समाज ने अपना अपमान,
राजनीतिक द्वेषता का शिकार बनाए गए संजय बारासा को पुनः नियुक्ति देने की मांग का ज्ञापन सौंपा
लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका लाडनूं में अधिशाषी अधिकारी पद पर यहां के एक दलित अधिकारी को लगाने और जोइनिंग के तीन दिन बाद ही वापस हटाकर जो राजनीतिक खेल खेला गया, उसे लेकर क्षेत्र के समस्त दलित समाज में गहरी नाराजगी है और सब इसे एक दलित अधिकारी का घोर अपमान मान रहे हैं। यहां के समाज के लोगों ने इस बाबत एक ज्ञापन भी यहां सौंपा है। गत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे ठा. करणी सिंह को दिए गए इस ज्ञापन में नगरपालिका मंडल लाडनूं में अनुसूचित वर्ग के संजय कुमार बारासा को अधिशाषी अधिकारी के पद से मात्र तीन दिन में हटाने के संबंध में पुनः नियुक्ति दिलवा कर सबकी भावनाओं का सम्मान करने की बात कही गई है।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि नगरपालिका मंडल लाडनूं में अधिशाषी अधिकारी का पद लम्बे समय से रिक्त चल रहा था। इस पद पर संजय कुमार बारासा को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। जिससे समस्त अनुसूचित वर्ग में हर्ष था। लेकिन, राजनैतिक द्वेषता के चलते मात्र तीन दिनों पश्चात उन्हें इस पद से पुनः हटा दिया गया। शहर में अनुसूचित वर्ग ने भाजपा का सदैव समर्थन किया है और गत विधानसभा चुनाव में भी अनुसूचित वर्ग के समस्त मतदान केन्द्रों पर भाजपा को भारी संख्या में मतदान किया गया था। संजय कुमार बारासा को राजनैतिक षड्यंत्र रचकर अधिशाषी अधिकारी पद से हटाने से अनुसूचित वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं। अतः अनुसूचित समाज के इस व्यक्ति को पुनः अधिशाषी अधिकारी के रूप में नियुक्त करवाई जाकर दलित समाज में ‘सबका साथ-सबका विकास’ वाली छवि कायम रखी जाए। संजय कुमार बारासा को पुनः अधिशासी अधिकारी पद का अतिरिक्त कार्यभार दिलवाकर सबकी भावनाओं का सम्मान किया जावे। यह ज्ञापन देने वालों में पार्षद मंजू, पार्षद सुमन देवी, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता नोरतन मल रैगर, नायक समाज के तहसील उपाध्यक्ष नानूराम नायक, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तहसील अध्यक्ष गंगाराम रैगर, सुरेश खींची, ओमप्रकाश ढोली, राजू सांसी, ताराचंद सांगेला, महेंद्र गिंवारिया, किशध ढोली, भंवरलाल तेजी, अनिकेत चांवरिया, राजू बावरी, ओमप्रकाश गिंवारिया, भागीरथ फुलवाड़िया आदि शामिल थे।
