लाडनूं में ‘भूत बिन्दौरी’ निकलेगी 13 मार्च को सुबह, लोगों को डराने-हंसाने की है पूरी तैयारियां
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां फागण की मस्ती से सराबोर आकर्षक, मनोरंजक, हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाली ‘भूत बिंदौरी’ का आयोजन होली के अवसर पर 13 मार्च को किया जाएगा।हर वर्ष की भांति इस वर्ष यह ‘भूत बंदोरी 2025’ का आयोजन गुरुवार 13 मार्च को प्रातः 10.15 बजे जोरावरपुरा स्थित बच्छराज जी नागपुरिया के कारखाना से प्रारंभ की जाएगी और प्रमुख मार्गों से लोगों को हंसाते, डराते हुए गुजरेगी। बिंदौली में तरह-तरह की अद्भुत वेशभूषा और डरावने स्वांग रचाए लोग फागण का लुत्फ लुटाएंगे।
