धुड़ीला के आसपास की 300 ढाणियों को मिला कर एक नया राजस्व ग्राम बनाने की मांग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

धुड़ीला के आसपास की 300 ढाणियों को मिला कर एक नया राजस्व ग्राम बनाने की मांग

लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम धुड़ि‌या के आसपास की 300 रहवासीय ढाणियों को मिलाकर ‘आथूणा धूड़ीला’ नाम से नये राजस्व ग्राम की घोषित करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम धुड़ीला की ऊंचली नायकों की ढाणियां, कनावतों की ढाणियां, जोधां की ढाणियां, गोदारां की ढाणियां, सेक्दों की ढाणियां, बिडासरों की ढाणियां, ऊंचली खिचियों की ढाणियां, श्रवण राम नायक की ढाणियां, रावतों की ढा‌णियां, पूनियां व नायकों की ढाणियां, इनाणियों की ढाणियां, अजीत सिंह की ढाणियां, लोमरोड़ों की ढाणियां, मेघवालों की ढाणियां स्थित हैं। इन सभी ढाणियों की जनसंख्या-1300 है कि इन ढाणियों की संख्या 300 है। सभी ढाणियों को मिलाकर एक राजस्व ग्राम घोषित करवाया जाए। ताकि इन ढाणियों के लोगों को भी राजस्व ग्राम की मूलभूत सुविधायें सबको प्राप्त हो सकें। इन दाणियों के सम्मिलित राजस्व ग्राम का नाम ‘आथूणा धुडिला’ के नाम से पृथक् नया राजस्व ग्राम घोषित करने पर समस्त ढाणियों के लोग पूर्ण रूप से सह‌मत है।

इन सबने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वालों में पंचायत समिति के पूर्व सदस्य लादूसिंह राठौड़, पूर्व उप संरपच- कालूराम मेघवाल, सींवा ग्राम पंचायत की प्रशासक परमेश्वरी एवं इन ढाणियों निवासी भागीरथ सिंह, गुलाबराम, किशोर सिंह, नानूराम, नारायणराम, सुरेन्द्रसिह, शंकरसिह, शंकर लाल. कानाराम गोदारा, ज्ञान सिंह आदि शामिल रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

दुनिया की प्राचीनतम भाषा ‘राजस्थानी’ में मान्यता सम्बंधी तमाम विशिष्टताएं हैं विद्यमान- जोगेश्वर गर्ग, डेह में ‘राजस्थानी भाषा उच्छब’ आयोजित, 31 कलमकारों का सम्मान एवं 15 महत्त्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण, ‘राजस्थानी’ को द्वितीय राजभाषा घोषित करने का प्रस्ताव पारित

Advertisements
Advertisements
Advertisements
02:38
error: <b>Alert: </b>Content selection is disabled!!