सांगलिया पीठाधीश ओमदास महाराज ने किया ओड़ींट में स्कूल के मुख्यद्वार का लोकार्पण, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उमड़े लोग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सांगलिया पीठाधीश ओमदास महाराज ने किया ओड़ींट में स्कूल के मुख्यद्वार का लोकार्पण, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उमड़े लोग

लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती ग्राम ओड़ींट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दानदाता द्वारा निर्मित विशाल मुख्यद्वार का उद्घाटन विश्व प्रसिद्ध सांगलिया धुणा पीठ के पीठाधीश्वर संत ओमदास महाराज द्वारा बुधवार को किया गया। इस मुख्यद्वार का निर्माण स्व. नारायणराम पटीड़ की स्मृति में, उनके पुत्रों रामनिवास, हरिराम एवं रावतराम द्वारा करवाया गया तथा समारोह पूर्वक उसका उद्घाटन करवाया गया। समारोह के दौरान जायल के युवा साथी विराट जाखण द्वारा विद्यालय को वाटर कूलर भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व गणमान्य लोगों ने भामाशाह पटीड़ परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया। साथ ही विराट जाखण को भी धन्यवाद दिया।

ये सब प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस उद्घाटन समारोह में लाडनूं के उपखंड अधिकारी अधिकारी मिथलेश कुमार, पुलिस वृताधिकारी विक्की नागपाल, जसवंतगढ़ पुलिस थाना के थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह राठौड़, निम्बी जोधां के थानाधिकारी रामेश्वर लाल, वरिष्ठ दलित नेता कालूराम गैनाणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लियाकत अली, भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह ओडींट, पंचायत समिति लाडनूं के प्रधान हनुमान राम कासनियां, डीडवाना मेघवाल समाज के अध्यक्ष एसआर लूणियां, शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र भाटी, सरपंच राजेन्द्र मंत्री, सरपंच चेलाराम, सरपंच तख्ता राम, उमाराम, भंवरलाल, गिरधारीराम, ओमप्रकाश, मोहनलाल, तेजाराम, रामचन्द्र, रामदेव, शंकरलाल, शिम्भुराम, श्रवणराम, चुन्नाराम, बिड़दाराम, किस्तुराराम, हेमाराम, भजनलाल, सुरेन्द्र, प्रवीण, गोविन्द, पंकज, सुमित, मंजीत, आकाश तथा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षाविद, समाजसेवी व बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

जहां 500 सालों से कोई श्मशान नहीं था, वहां राम धाम भूमि बता कर करवाया जा रहा है निम्बी जोधां में हंगामा, कभी अगोर, फिर आवासीय दर्ज हुई और तहसीलदार ने 1974 में यहां पट्टे जारी किए, वहां नोहरे व मकान बन गए और अब बताया जा रहा है श्मशान भूमि