लाडनूं पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, लड़की का अश्लील वीडियो बना कर कर रहा था यौन-शोषण, पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को किया गिरफ्तार,

लड़की का अश्लील वीडियो बना कर कर रहा था यौन-शोषण, पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा

लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं पुलिस द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी साजित अली उर्फ ईरफान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने 25 जून को नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया था। गिरफ्तार आरोपी साजित अली उर्फ ईरफान (24) पुत्र राजु तेली निवासी साण्डवा (जिला चूरू) के विरुद्ध 27 जून को एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज हुई कि तीन साल पहले वह जब अपने पीहर गई थी, तब वहां उसकी बड़ी पुत्री के साथ इरफान की जान-पहचान हो गई थी। कुछ समय बाद इरफान उनके घर आने-जाने लगा। उसने इस दरमियान उसकी पुत्री के अश्लील वीडियो बना लिये तथा वायरल करने की धमकी देने लगा। 25 जून को इरफान उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर ले गया तथा सुजानगढ़ के पास एक होटल में उसके साथ गलत काम किया। इसके दो घंटे बाद उसे वापस छोड़ दिया गया। आरोपी लड़की पर कहीं दूसरी जगह शादी नहीं करने के लिए दबाव भी बना रहा है और अन्यथा वीडियो वायरल करने की धमकियां दे रहा है। इस रिपोर्ट पर लाडनूं पुलिस ने मुकदमा नंबर 109/2025 कायम किया। धारा-137 (2), 308 (2), 65 (1) बीएनएस, 67 आईटी एक्ट, 3/4(2) पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज इस मुकदमे में थानाधिकारी महीराम बिश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अनुसंधान व कार्रवाई प्रारम्भ की। इस टीम द्वारा फील्ड इंटलीजेन्स एवं आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए साजित अली उर्फ ईरफान को डिटेन किया जाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। वृताधिकारी विक्की नागपाल के निकटतम सुपरवीजन में थानाधिकारी महीराम बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम में कांस्टेबल सुखाराम, अब्दुल शाकिर, नवीन और धर्मेन्द्र निम्बीजोधां शामिल रहे। इस टीम ने नाबालिग बालिका से बलात्कार के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक उसका सहयोगी मुलजिम और बताया जा रहा है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान पत्रिका के माउंट आबू के पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ नगर पालिका के निलम्बित कार्मिकों द्वारा मारपीट की निंदा करते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग, आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, प्रदेश भर में चलेगा आंदोलन