बंद रास्ता खुलवाने की मांग, भिडासरी में अतिक्रमण से बाधित हुआ सारड़ी व डीडवाना जाने वाला मुख्य मार्ग, परेशान ग्रामीणों ने सौंपा प्रशासन को ज्ञापन

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बंद रास्ता खुलवाने की मांग,

भिडासरी में अतिक्रमण से बाधित हुआ सारड़ी व डीडवाना जाने वाला मुख्य मार्ग, परेशान ग्रामीणों ने सौंपा प्रशासन को ज्ञापन

लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के भिडासरी से सारड़ी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की है। ग्रामीणों ने एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर बताया कि ग्राम भिडासरी में एक गैर मुमकिन रास्ता खसरा नम्बर 134, जो भिडासरी से सारड़ी की ओर जाने वाला सार्वजनिक रास्ता है। सारड़ी और डीडवाना जाने के लिए सभी ग्रामीण इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। मगर, यहां लंबे समय से मूलाराम, तिलोकाराम, हनुमानाराम, रामदेव आदि लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा कर दिया गया है, जिसके चलते अब आमजन का आवागमन करना दूभर हो गया है। वर्तमान में बरसात के मौसम में इस रास्ते पर पानी भरने से यह समस्या और ज्यादा गंभीर हो गई है। ग्रामीणों ने यह आम रास्ता अतिक्रमण से मुक्त करवाकर आमजन को राहत प्रदान करने की मांग की है। साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस अवसर पर टोड़ाराम, हुक्माराम, पंकज स्वामी, दीनदयाल स्वामी, दशरथ, कानाराम, छोटु दास, प्रदीप, चंद्र दास आदि ने उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार एवं तहसीलदार अनिरुद्ध पांडे को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया है।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

राजस्थान पत्रिका के माउंट आबू के पत्रकार हरिपाल सिंह के साथ नगर पालिका के निलम्बित कार्मिकों द्वारा मारपीट की निंदा करते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग, आईएफडब्ल्यूजे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स) ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, प्रदेश भर में चलेगा आंदोलन