कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। शहर के वाटरवर्कस चौराहे के पास स्थित श्री उम्मेद हॉस्पीटल में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 24 अगस्त बुधवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। नेत्र जांच शिविर का आयोजन जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग व शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के सहयोग से श्री उम्मेद हॉस्पीटल कुचेरा में किया जाएगा। डॉ. बबलू खान ने जानकारी दी कि शिविर मे सभी मरीजों की जांच व ऑपरेशन बिना टांको के आधुनिक तकनीक द्वारा किया जाएगा। मोतियाबिंद वाले रोगियों को चश्मा, भोजन एवं रहने की निःशुल्क व्यवस्था व सर्जरी के लिए चुने गए मरीजों के लिए परिवहन सुविधा निःशुल्क रहेगी। मरीज अपना मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड की दो फोटो कॉपी शिविर में अवश्य साथ लेकर आएं।
