गणगौर से निवृत होने के बाद महिलाओं ने की आस माता की पूजा, खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठकर सुनी कहानी लगाई परिक्रमा

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गणगौर से निवृत होने के बाद महिलाओं ने की आस माता की पूजा, खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठकर सुनी कहानी लगाई परिक्रमा

Advertisements

लाडनूं (kalamkala.in)। होली के सात दिन बाद शीतला आई, शीतलाष्टमी के सात दिन बाद यानि होली के बाद 16 दिनों की गणगौर पूजा के बाद अब महिलाएं आस माता के व्रत और पूजन में लग गई है। गणगौर के बाद व्रतधारी महिलाएं शमी वृक्ष (खेजड़ी) की पूजा करती है, वहां बैठ कर आस माता की कहानी सुनाती है और फेरी या परिक्रमा लगाती है, सूर्य को कलश से अर्घ्य चढ़ाती है। इस प्रकार जहां खेजड़ी का पेड़ मिलता है, वहां सजी-धजी महिलाओं के झुंड नजर आते हैं। यहां गणगौर के बाद आस माता की पूजा और कहानी श्रवण में शामिल हुई महिलाओं में बीजू जांगिड़, पूजा तंवर, सपना पंवार, पूजा पंवार, सुमन पंवार, पूनम आर्य, सुनीता आर्य आदि महिलाएं शामिल रही। सभी ने पार्षद सुमित्रा आर्य के घर स्थित खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठ कर पूजा की।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में रामनवमी महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा में अघोरी नृत्य की रोमांचक प्रस्तुति के साथ लोगों को लुभाएगा मनोरंजक काछी घोड़ी का नाच, रविवार 6 अप्रैल को शीतला चौक से शुरू होकर पहली पट्टी भैया बगीची तक महाआरती के साथ सम्पन्न होगी शोभायात्रा

लाडनूं में चिकित्सा सेवाओं में एक नये अध्याय की शुरुआत, नवदीप होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रहेंगी बड़े शहरों की आधुनिकतम सुविधाएं, विश्वगुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद जी, महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वर महाराज और शाहपुरा के रामस्नेही संत धीराराम जी महाराज के सान्निध्य में होगा शुभारम्भ 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:05