लाडनूं के श्री रामआनंद गौशाला ने विहिप के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रहे सीताराम गौतम को सौंपा किराया-प्रभारी का दायित्व

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं के श्री रामआनंद गौशाला ने विहिप के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रहे सीताराम गौतम को सौंपा किराया-प्रभारी का दायित्व

Advertisements

लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय प्राचीन व विशाल गौशाला ‘श्री रामआनन्द गौशाला’ के प्रबंधन मंडल ने निर्णय लेकर यहां विश्व हिन्दू परिषद् के लम्बे समय तक प्रखंड अध्यक्ष रहे शिक्षाविद् सीताराम गौतम को किराया प्रभारी नियुक्त किया है। श्री रामानंद गौशाला के पास सैंकड़ों बीघा भूमि/खेत है। इन खेतों पर गायों के लिए हरा चारा उत्पन्न किया जाता है। गौशाला की आय के लिए बड़ी संख्या में दुकानें आदि किराए पर दी गई है। इन किराएदारों में एमएन घोड़ावत होस्पीटल, मरुधरा ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि के भवन भी गौशाला के किराए पर दिए हुए हैं। इन सभी भवनों व दुकानों का किराया उगाहने और गौशाला में जमा करने का जिम्मा नियुक्त किए गए किराया प्रभारी सीताराम गैातम को सौंपा गया है। ज्ञातव्य रहे कि गौतम इस गौशाला के आजीवन सदस्य हैं और कार्यकारणी सदस्य भी रह चुके। वे लगातार क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में अपनी सेवाएं देते रहे हैं और क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक-धार्मिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। उन्होंने 10 वर्षों तक विश्व हिन्दू परिषद लाडनूं प्रखण्ड के अध्यक्ष पद का दायित्व भी सम्भाला था। भारत विकास परिषद के सांस्कृतिक प्रभारी रहकर प्रभावी कार्य भी गौतम ने किए। दशहरा मेला समिति, गणगौर मेला समिति आदि में भी इनकी भूमिका सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रही है। आध्यात्मिक विचारों के पोषक और श्रावणी उपाकर्म समिति के संरक्षक व सक्रिय कार्यकर्ता श्री गौतम हर साल जलाशयों पर शानदार कार्यक्रम करवाते हैं। इनके समाज सेवा सम्बंधी बहुआयामी कार्यों के कारण ही इन्हें उपखंड प्रशासन लाडनूं ने स्वच्छ भारत अभियान एवं हरित क्रान्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सम्मानित किया जा चुका। ऐसे व्यक्तित्व के धनी को स्थानीय श्री रामानन्द गौशाला की कार्यकारणी द्वारा गौशाला के किराया-वसूली के लिए प्रभारी नियुक्त करके महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सुपुर्द की है। गौशाला के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, शहर के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं आदि ने एक सुयोग्य व्यक्ति को उचित दायित्व सौंपे जाने पर हर्ष जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में रामनवमी महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा में अघोरी नृत्य की रोमांचक प्रस्तुति के साथ लोगों को लुभाएगा मनोरंजक काछी घोड़ी का नाच, रविवार 6 अप्रैल को शीतला चौक से शुरू होकर पहली पट्टी भैया बगीची तक महाआरती के साथ सम्पन्न होगी शोभायात्रा

लाडनूं में चिकित्सा सेवाओं में एक नये अध्याय की शुरुआत, नवदीप होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रहेंगी बड़े शहरों की आधुनिकतम सुविधाएं, विश्वगुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद जी, महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वर महाराज और शाहपुरा के रामस्नेही संत धीराराम जी महाराज के सान्निध्य में होगा शुभारम्भ 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
00:42