पंचायत राज संस्थाओं को परिसीमन-
लाडनूं में एक ओर पंचायत समिति बनेगी, और एक नई ग्राम पंचायत भी होगी गठित
लाडनूं (kalamkala.in)। राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग ने पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 101 के अन्तर्गत पंचायतीराज संस्थाओं की सीमाओं में परिवर्तन किया है। विभाग के उपायुक्त एवं उप शासन सचिव (प्रथम) इन्द्रजीत सिंह ने समस्त जिला कलेक्टरों को भेजे अपने आदेश में 7 अप्रेल को प्रकाश्य आपति आमंत्रण नोटिसों में सम्मिलित किया जाना सुनिश्चत किए जाने के निर्देश दिए हैं। इनमें ग्राम पंचायतों के परिसीमन के प्रस्तावों को सम्मिलित किया गया है। इनमें लाडनूं पंचायत समिति से मीठड़ी को अलग से नई पंचायत समिति का गठन किया जाना है और उसमें लाडनूं के अलावा कुछ डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों को भी सम्मिलित किया जाएगा। इसके अलावा रींगण ग्राम पंचायत में से रिड़मलास को नई ग्राम पंचायत गठित किया जाना है।
मीठड़ी बनेगी नई पंचायत समिति
इन प्रस्तावों के अनुसार लाडनूं पंचायत समिति से अलग करके मीठड़ी को नई पंचायत समिति गठित की जाएगी, जिनमें लाडनूं व डीडवाना पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया जाना है। इस प्रकार मीठड़ी पंचायत समिति में कसूम्बी, लैड़ी, रोडू, तंवरा, उदरासर, रींगण, मीठड़ी, लाछड़ी, ध्यावा, सारड़ी, भिडासरी, घिरड़ौदा, इन्द्रपुरा, थाणूं, सूपका, ललासरी, दयालपुरा, बरड़वा, मावा, चैलूंका, फागड़ी, दाऊसर ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया जाएगा।
रिड़मलास नई ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव
लाडनूं पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में नवसृजित किए जाने वाली ग्राम पंचायतों में रींगण में से रिड़मलास को अलग पंचायत बनाया जाना है, जिसमें रिड़मलास, कुमासिया, कुशलपुरा व गोदारों का बास सम्मिलित रहेंगे। ग्राम पंचायत लाछड़ी के पुनर्गठन के बाद उसमें ग्राम लाछड़ी, फिरवासी, देवरा व तेजपुरा सम्मिलित रहेंगे।
