पुरस्कृत शारीरिक शिक्षिका रजनी कस्वां ने विद्यालय विकास के लिए दिया 11 हजार का सहयोग
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। स्थानीय सेठ रामचंद्र रामनिवास सारडा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका रजनी कस्वां को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें पुरस्कार स्वरूप 5 हजार रूपयों की राशि भेंट की गई। इस अवसर पर शिक्षा को समर्पित इस शिक्षिका ने अपनी उदात्त भावना के कारण इस प्राप्त 5 हजार की राशि में अपनी तरफ से 6 हजार और मिला कर कुल 11 हजार रूपयों की राशि विद्यालय विकास के निमित्त प्राचार्य भंवरलाल जाट को भेंट कर दिए। प्राचार्य जाट ने बताया कि शिक्षिका रजनी कसवां हर वर्ष खिलाडियों की सहायता के लिए भी अपना सहयोग देती आई है। शाला परिवार ने रजनी की इस पहल की सराहना करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीकम त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक अमित गुप्ता, वरिष्ठ सहायक अशोक मेहरा, धीरेन्द्र सिंह, किरण शर्मा, सरला जाखड़, अरुणा वर्मा, हनुमान ईनाणियां, सेवाराम, सोनम, शुचिता, ऊर्मिला और विमला बारठ उपस्थित रहे।
