जिला कलक्टर ने की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओ की समीक्षा
नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओ की समीक्षा की। जिसमें नवजीवन योजना, वरिष्ठ नागरिक एवं माता-पिता भरण पोषण योजना, लोकल लेवल कमेटी, सिलिकोसिस, अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण योजना एवं अनुसूचित जाति केन्द्रीय सहायता उपयोजना की समीक्षा की। जिला कलक्टर समारिया ने इन सभी योजनाओ का समयबद्ध निस्तारण एवं अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाकर पात्रताधारी को शत प्रतिशत लाभान्वित किये जाने के लिए विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जगदीश एवं पुलिस विभाग, स्वंयसेवी संस्थाओं के सदस्य एवं मनोनीत सदस्य उपस्थित रहे।