रसोई गैस भरी जा रही थी वाहनों में, डीएसओ ने धर दबोचा, 3 गैस सिलेंडर, 1 वाहन, मोटर पम्प, पाईप व रेगुलेटर, कांटा, तार, पाईप व अन्य सामग्री जब्त की गई

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
(फोटो प्रतीकात्मक)

रसोई गैस भरी जा रही थी वाहनों में, डीएसओ ने धर दबोचा,

3 गैस सिलेंडर, 1 वाहन, मोटर पम्प, पाईप व रेगुलेटर, कांटा, तार, पाईप व अन्य सामग्री जब्त की गई

नागौर। शहर में घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस भरने की सूचना मिलने पर रसद विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एलपीजी आदेश 2000 का उल्लंघन करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मानासर जोधपुर रोड पुलिया पंचायत समिति नागौर के पास गली में वाहनों में घरेलू रसोई गैस भरी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर जिला रसद अधिकारी स्वयं अपने साथ प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम व प्रवर्तन निरीक्षक रामावतार पूनियां को लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर देखा गयरा कि मैसर्स अनिल मोटर गैराज दुकान में वाहन संख्या आर.जे. 21 यूए. 5107 में घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस भरी जा रही थी। मौके पर किशोरकुमार खल पुत्र निहालचन्द खल उपस्थित मिल,े जिन्होनें अपने आप को वाहन संख्या आर.जे. 21 यू.ए. 5107 का मालिक होना बताया एवं एक अन्य व्यक्ति घेवरराम पुत्र रामाकिशन निवासी चेनार भी उपस्थित मिले।

वाहन और गैस सिलेंडरों सहित गैस भरने के विभिन्न उपकरण जब्त

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि मौके पर एक रसोई गैस सिलेण्डर से वाहन में गैस भरी जा रही थी तथा 2 सिलेण्डर मौके पर पाये गये। पचार ने बताया कि मौके पर उपस्थित घेवरराम से गैस गाडियों में भरने एवं भण्डारण के सम्बन्ध में अनुज्ञप्ति या अन्य दस्तावेज मांगने पर नही होना बताया। उन्होंने बताया कि घेवरराम का यह कृत्य एलपीजी आदेश 2000 के तहत स्पष्ट उल्लघंन पाए जाने पर मौके पर पाये गए तीनों गैस सिलेण्डर मय गैस, गैस भरने की मोटरपम्प मय 2 पाईप मय 2 रेग्यूलेटर, एक 7 फीट लम्बा इलेक्ट्रॉनिक वायर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मय 5 फीट लम्बा तार, 03 रेग्यूलेटर नाईस कम्पनी तथा एक फीट लम्बा पाइप जिसके दोनों सिरो पर लगा रेगूलेटर एवं वाहन संख्या आर.जे. 21 यूए 5107 को जब्त सरकार किया गया। उन्होंने बताया कि जब्तसुदा गैस सिलेण्डर मय गैस व अन्य सामग्री तथा वाहन को वास्ते सुरक्षा मैसर्स नागौर गैस सर्विस, नागौर के मैनेजर आन्नद अग्रवाल की सुपुर्दगी में दिया गया। पचार ने बताया कि सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धारा के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

एक खुलासा चौंकाने वाला- ये क्या गुल खिला रहे हैं बच्चों को शिक्षा और संस्कार देने वाले विद्यालय? भविष्य अंधकारमय है, लाडनूं का कैडेट फाउंडेशन स्कूल और दुजार के राजस्थान शिक्षण संस्थान के बीच चल रही है कैसी अवैध सांठगांठ? फर्जी टीसी और जांच दल की रिपोर्ट क्या कह रही है

Advertisements
Advertisements
Advertisements
11:31