- किसानों ने अपनी नौ मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
लाडनूं। अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी के तत्वावधान मे मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन यहां उपखण्ड अधिकारी को सौंपा और प्रदर्शन किया। ज्ञापन में किसानों त्रने मांग रखी है कि किसान आन्दोलनों के दौरान राज्य में किसानों पर बने सभी मुकदमें वापिस लिए जाएं। सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा, मूंग व मूंगफली की खरीद अविलम्ब शुरू की जाए। बाजार में बाजरा 800 रूपये व मूंग 2000 रूपये प्रति क्विंटल के कम भाव में बिक रहे है, जिससे किसानों को करोड़ों रूपयों का नुकसान हो रहा है।प्रधानमंत्री फसल बीधा योजना में तय मापदण्डों के अनुसार क्रोप कटिंग करवाई जाए। क्रोप कटिंग के बाद फसलों को बरसात से हुए नुकसान की रिपोर्ट दुबारा करवाकर मुआवजा और कृषि बीमा क्लेम दिया जाए। किसानों का बकाया कृषि बीमा क्लेम तुरन्त दिया जाए। लाडनूं तहसील में खरीफ 2021 के फसल खराबे का मुआवजा अविलम्ब दिया जाए। डीएपी व यूरिया खाद तथा बीजों की आपूर्ति पर्याप्त की जाए, जिससे रबी फसल की बुआई समय पर हो सके। लम्पी बीमारी के कारण मृत पशुधन का एक लाख रूपया मुआवजा प्रति पशु किसानों को दिया जाए। ग्राम सेवा सहकारी समितियों से सभी किसानों को फसली ऋणी दिया जाए। चुनावी वादे के अनुसार सभी किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ किया जावे। रबी फसल की बुआई के लिए लगातार छः घण्टे थ्री फेस बिजली व घरेलू लाईट के लिए 24 घण्टे बिजली दी जावे। बकाया कृषि कनेक्शन तुरन्त जारी किया जावे। इन सभी मांगों को तुरन्त स्वीकार कर किसानों को राहत प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालोंमें किसान सभा के पन्नाराम भामू, रुपाराम गोरा, मदनलाल बेरा, ओमप्रकाश, भंवरलाल, प्रह्लाद राम, मांगूराम साख, भंवरलाल ढाका, मांगी लाल आदि उपस्थित रहे।
