रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में गागुड़ा, जारोड़ा और खजवाना रहे विजेता
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। गांव रूण स्थित भोमियासा स्टेडियम में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए तीन मुकाबलों हुए एंपायर कैलाश चोटिया और अरुण सेवक ने बताया कि पहला मैच स्टार इलेवन रूण और गागुड़ा के बीच खेला गया, जिसमें रूण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए जवाब में गागुड़ा की टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर यह मैच अपने नाम कर लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच मनोज जांगिड़ रहे। इसी प्रकार दूसरा मैच रूण सीनियर और जारोड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए रूण की टीम ने 93 रन बनाए जवाब में जारोड़ा की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया, जिसमें मैन ऑफ द मैच अनिल रहे और एंपायर अविनाश और नाथूराम गोलियां रहे। इसी प्रकार तीसरा मैच भावंडा और खजवाना के बीच खेला गया, जिसमें भावंडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए। जवाब में खजवाना की टीम ने यह लक्ष्य 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया, इसमें मैन ऑफ द मैच सलीम रहे। कार्यक्रम में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पालड़ी जोधा के सरपंच जगदीश खोजा, सैयद रोशनअली, पुसामोहम्मद गोरी, बनेचंद जैन, सुरेश तांडी, श्यामसुंदर गोलिया, दिनेश लामरोड और दिनेश भांबू के हाथों से दिए गए। इसी प्रकार रोमांचक मैचों को देखने के लिए अरुण सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में नजर आते हैं।
