लाडनूं में न्यायिक कार्मिकों की हड़ताल व धरना-प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा, बार संघ ने दिया समर्थन
लाडनूं। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की जिला इकाई मेड़ता की उपशाखा लाडनूं में मंगलवार को छठे दिन भी समस्त कर्मचारी गण सामूहिक अवकाश पर रहे। एनडीपीएस कोर्ट जयपुर में पदस्थापित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की एफआईआर दर्ज करवाने एवं उसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर संपूर्ण राजस्थान के न्यायिक-कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं। न्यायालयों के कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर रहने से न्यायालयों में कामकाज बाधित रहा। यहां न्यायालय के समक्ष मंगलवार को धरने पर बैठने वाले कर्मचारियों में दुर्गाराम माली, मदन सिंह राठौड़, अजीत खान, अजय कुमार कुमावत, चांदमल बल्दवा, रणवीर सिंह, चंद्र प्रकाश मीणा, पहलवान खान, आलम अली, नंद सिंह, मनोहर कंवर, कालूराम, आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे। बार संघ लाडनूं ने भी न्यायिक कर्मचारियों की मांगों को लेकर लिए गए सामूहिक अवकाश का समर्थन करते हुए कर्मचारियों की मांगे नहीं माने जाने तक अपना समर्थन प्रदान किया है। न्यायिककर्मियों के समर्थन में बारसंघ के अध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौड़ सहित समस्त अधिवक्तागण भी धरनास्थल पर उपस्थित रहे।
