बल्दू में रही ‘खम्मा घणी’ और ‘राम राम सा’ अभिवादनों की धूम, पीएम श्री विद्यालय बल्दू में धूमधाम से राजस्थान दिवस पर अध्यापकों ने गाए सुमधुर लोकगीत

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बल्दू में रही ‘खम्मा घणी’ और ‘राम राम सा’ अभिवादनों की धूम,

Advertisements

पीएम श्री विद्यालय बल्दू में धूमधाम से राजस्थान दिवस पर अध्यापकों ने गाए सुमधुर लोकगीत

लाडनूं (kalamkala.in)। राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्थान दिवस के अवसर पर ‘नो बैग डे’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।विद्यार्थियों को राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए विद्यालय के कार्मिक और विद्यार्थी साफा, धोती-कुर्ता, कुर्ता पायजामा और लुगड़ा- घाघरा पहनकर पारंपरिक वेशभूषा में नज़र आए। विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य, लोकगीत, कविता और गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही विद्यार्थी, अध्यापक एवं अभिभावकों ने आपसी संबोधन में ‘गुड मॉर्निंग’ या ‘नमस्ते’ के स्थान पर ‘खम्मा घणी’, ‘राम-राम सा’, ‘पधारो सा’ जैसे संबोधन सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। अध्यापक अजीत सिंह और नाथूसिंह ने लोकगीत गाकर उपस्थित ग्रामवासियों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता बुलाराम बिडियासर ने बताया कि राजस्थान दिवस पर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। पीएम श्री विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजकुमार स्वामी ने बताया कि बल्दू का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘पीएम श्री’ में चयनित है और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में पीएमश्री विद्यालय मील का पत्थर साबित हो रहा है। कार्यक्रम को परवान चढ़ाने में विद्यालय के कार्मिक रामूराम मेघवाल, दयालराम गोदारा, भंवरलाल ठोलिया, राधाकिशन मील, मनीषा शर्मा, माया कस्वां, नंदकिशोर शर्मा, संतोष कुमारी स्वामी, ओमप्रकाश मीणा, भोलाराम बिडियासर, बालूराम डूडी, प्रियंका रणवां, श्रीराम शर्मा, अशोक शर्मा का मुख्य योगदान रहा। राजस्थान दिवस पर अतिथि के तौर पर सुखाराम खीचड़ निम्बी जोधां, ग्रामवासी, एसडीएमसी सदस्य एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

लाडनूं में रामनवमी महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा में अघोरी नृत्य की रोमांचक प्रस्तुति के साथ लोगों को लुभाएगा मनोरंजक काछी घोड़ी का नाच, रविवार 6 अप्रैल को शीतला चौक से शुरू होकर पहली पट्टी भैया बगीची तक महाआरती के साथ सम्पन्न होगी शोभायात्रा

लाडनूं में चिकित्सा सेवाओं में एक नये अध्याय की शुरुआत, नवदीप होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में रहेंगी बड़े शहरों की आधुनिकतम सुविधाएं, विश्वगुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद जी, महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वर महाराज और शाहपुरा के रामस्नेही संत धीराराम जी महाराज के सान्निध्य में होगा शुभारम्भ 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
05:26